Chaitra Navratri 2025 नवरात्रि के इन सिद्ध उपायों से दूर होंगी सारी परेशानियां, बरसेगा खूब धन
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन नवरात्रि को विशेष माना गया है। जो कि इस बार 30 मार्च से आरंभ हो रहा है और समापन 6 अप्रैल को हो जाएगा।
नवरात्रि के दिनों में पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ उपायों को किया जाए तो जीवन की समस्याओं का समाधान हो जाता है और मां दुर्गा की कृपा से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा नवरात्रि में किए जाने वाले आसान उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
नवरात्रि पर करें अचूक उपाय—
चैत्र नवरात्रि के दौरान घर के मंदिर में माता लक्ष्मी, देवी दुर्गा और मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें। उन्हें पुष्प अर्पित करें इसके साथ ही उनकी विधिवत पूजा करें
माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है और ज्ञान की भी प्राप्ति होती है। नवरात्रि के नौ दिनों में विधि पूर्वक उपवास रखकर पूजा पाठ करें। अगर नौ दिन व्रत नहीं कर सकते हैं तो पहले, चौथे और आठवें दिन व्रत करें।
मान्यता है कि ऐसा करना फलदायी माना जाता है और कष्टों का निवारण हो जाता है। नवरात्रि के दिनों में घर के पूजा स्थल पर मां दुर्गा की अखंड ज्योति जलाएं और प्रतिदिन ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होकर कृपा करती हैं और सारी दुख परेशानियां दूर कर देती हैं।