Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2025 Day 3th चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन आज, जानें मां चंद्रघंटा की संपूर्ण पूजा विधि 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व नवरात्रि चल रहा है जो कि नौ दिनों का होता है और इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। ऐसे में आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है जो कि मां चंद्रघंटा को समर्पित है इस दिन भक्त देवी मां चंद्रघंटा की विधिवत पूजा करते हैं और उपवास आदि रखकर उनकी आराधना में लीन रहते हैं।

chaitra navratri 2025 day 3th maa chandraghanta puja vidhi and significance

देवी भागवत पुराण के अनुसार मां चंद्रघंटा का रूप अत्यंत शांत, सौम्य और ममतामयी है। मान्यता है कि इनकी कृपा से सुख समृद्धि और शांति का वरदान प्राप्त होता है। नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और खुशहाली आती है, तो ऐसे में हम आपको आज मां चंद्रघंटा की सरल पूजा विधि के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

chaitra navratri 2025 day 3th maa chandraghanta puja vidhi and significance

इस सरल विधि से करें देवी पूजा
आपको बता दें कि आज यानी चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण करें। अब पूजा स्थल की साफ सफाई करके गंगाजल का छिड़काव करें। इसके बाद देवी साधना आरंभ करें। सबसे पहले माता को लाल या पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें। इसके बाद देवी को कुमकुम और अक्षत अर्पित करें।

chaitra navratri 2025 day 3th maa chandraghanta puja vidhi and significance

फिर मां चंद्रघंटा को पीले रंग के पुष्प चढ़ाएं। इसके बाद पीले रंग की मिठाई और दूध से बनी खीर का देवी को भोग लगाएं। पूजा के दौरान देवी के मंत्र का जाप करें साथ ही दुर्गा सप्तशती और अंत में मां चंद्रघंटा की आरती जरूर पढ़ें। मान्यता है कि संपूर्ण विधि विधान से देवी पूजा करने से माता चंद्रघंटा प्रसन्न हो जाती हैं और अपने भक्तों को सुख समृद्धि और संपन्नता का वरदान देती हैं। 

chaitra navratri 2025 day 3th maa chandraghanta puja vidhi and significance
 

Share this story