Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2024 महासप्तमी पर आज करें कालरात्रि की पूजा, जानें विधि, मंत्र और भोग

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 15 अप्रैल दिन सोमवार को चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन है जो कि मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा आराधना को समर्पित है इस दिन भक्त देवी मां काली की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं

Chaitra navratri 2024 maa kalratri puja vidhi mantra and bhog

मां काली को तंत्र मंत्र की देवी माना गया है इनकी आराधना जीवन से संकट को दूर कर देती है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा मां कालरात्रि की पूजा विधि, मंत्र और भोग के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

navratri 2021 day 7 worship maa kalratri on this day know its time importance worship method and mantra

मां कालरात्रि की पूजा विधि—
आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर माता के समक्ष घी का दीपक जलाएं माता को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें। मां कालरात्रि की पूजा में मिष्ठान, पंचमेवा, पंच प्रकार के फल, अक्षत, धूप, गंध, पुष्प और गुड़ नैवेद्य अर्पित करें। माता रानी को गुड़ बेहद प्रिय है ऐसे में नवरात्रि के सातवें दिन देवी को गुड़ या फिर इससे बने पकवान का भोग जरूर लगाएं।

Chaitra navratri 2024 maa kalratri puja vidhi mantra and bhog

पूजा समाप्त होने के बाद माता के मंत्रों का जाप करें और उनकी आरती पढ़ें। इसके बाद पूजा में होने वाली भूल चूक के लिए क्षमा मांगे। माना जाता है कि नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख शांति व समृद्धि बनी रहती है। 

मां कालरात्रि की पूजा मंत्र—
ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम: .
ॐ कालरात्र्यै नम:
Chaitra navratri 2024 maa kalratri puja vidhi mantra and bhog

Share this story