Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2024 मां शक्ति का लेना है आशीर्वाद तो नवरात्रि में इन मंदिरों के करें दर्शन, पूरी होगी हर मुराद

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन नवरात्रि को बेहद ही खास माना जाता है जो कि साल में चार बार आता है जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है एक शारदीय नवरात्रि होती है तो दूसरी चैत्र नवरात्रि होती है पंचांग के अनुसार अभी चैत्र मास चल रहा है और इस माह पड़ने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है जो कि 9 अप्रैल से आरंभ हो रही है और 17 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी।

Chaitra navratri 2024 delhi famousdurga temple 

इस दौरान मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की भक्त विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से देवी की असीम कृपा बरसती है लेकिन अगर आप अपनी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहते हैं तो दिल्ली के ​प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन नवरात्रि के पवित्र दिनों में कर सकते हैं तो आज हम आपको उन्हीं मंदिरों बारे में बता रहे है। 

Chaitra navratri 2024 delhi famousdurga temple 

नवरात्रि में करें इन मंदिरों के दर्शन—
चैत्र नवरात्रि के पावन दिनों में दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के दर्शन को आप जा सकते हैं मां कालकाजी देवी काली का स्वरूप है। यह दिल्ली का एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है माना जाता है कि इस मंदिर में दर्शन व पूजन करने से भक्तों की हर मुराद पूरी हो जाती है। यही कारण है कि नवरात्रि के शुभ दिन पर इस मंदिर में भक्तों की खास भीड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा माता शीतला को समर्पित दिल्ली का शीतला माता मंदिर भी बेहद ही खास है जो कि दिल्ली में शीतला माता रोड के पास स्थित है।

Chaitra navratri 2024 delhi famousdurga temple 

नवरात्रि के दिनों में यहां भक्तों की भारी संख्या देखने को मिलती है। माना जाता है कि शीतला माता के मंदिर में दर्शन करने से भक्तों के दुख दूर हो जाते हैं।   दिल्ली के करोल बाग में स्थिति माता का झंडेवालान मंदिर मां झंडेवाली को समर्पित है। इस मंदिर में माता के नौ स्वरूपों के दर्शन भक्तों को प्राप्त होते हैं नवरात्रि के दिनों में देवी के इस मंदिर को पुष्पों से सजाया जाता है यहां भक्त दर्शन व पूजन के लिए आते हैं। 

Chaitra navratri 2024 delhi famousdurga temple 

Share this story