Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2024 आज महानवमी पर ऐसे करें कन्या पूजन, जानें शुभ मुहूर्त और तरीका

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 17 अप्रैल दिन बुधवार को चैत्र नवरात्रि की महानवमी मनाई जा रही है इस दिन भक्त मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा करते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं नवमी नवरात्रि का आखिरी दिन होता है इस दिन कन्या पूजन के बाद भक्त अपना व्रत खोलते है। ऐसे में अगर आप भी आज कन्या पूजन कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, नोट करें। 

Chaitra navratri 2024 navami kanya puja vidhi and muhurta 

नवमी तिथि का शुभ मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल को रात 1 बजकर 23 मिनट से आरंभ हो चुकी है जिसका समापन 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में महानवमी 17 अप्रैल यानी आज बुधवार को मनाई जा रही है। 

Chaitra navratri 2024 navami kanya puja vidhi and muhurta 

कन्या पूजन का सही तारीका—
आपको बता दें कि महानवमी के दिन कन्या पूजा के लिए घर आईं कन्याओं का सच्चे मन से स्वागत करें। इससे माता रानी प्रसन्न हो जाती हैं इसके बाद साफ पानी से उनके पैरों को धोना चाहिए और सभी नौ कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से तरक्की मिलती है और पापों का नाश हो जाता है फिर साफ आसन पर बैठकर उनके माथे पर कुमकुम का टीका लगाएं और कलावा बांधें।

Chaitra navratri 2024 navami kanya puja vidhi and muhurta 

कन्याओं को भोजन कराने से पहले भोजन का पहला भाग देवी मां को अर्पित करें फिर सारी कन्याओं को भोजन परोसे। भोजन समाप्त होने के बाद कन्याओं को अपनी इच्छा अनुसार दक्षिणा देकर उपहार भेंट करें और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें और उन्हें सम्मान पूर्वक विदा करें। 

Chaitra navratri 2024 navami kanya puja vidhi and muhurta 

Share this story