Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2024 नवरात्रि से पहले करें ये जरूरी काम, मां दुर्गा के आशीर्वाद से बरसेगा पैसा ही पैसा 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में नवरात्रि को बेहद ही खास माना जाता है जो कि नव दुर्गा की साधना का महापर्व होता है इस दौरान भक्त देवी मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की नौ दिनों तक पूजा करते हैं और उपवास आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है इस साल चैत्र नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से होने जा रहा है और समापन 17 अप्रैल को हो जाएगा।

Chaitra navratri 2024 do these things before the navratri 

ऐसे में चैत्र नवरात्रि से पहले अगर कुछ कार्यों को कर लिया जाए तो देवी की असीम कृपा प्राप्त होती है और माता के आशीर्वाद से धन की वर्षा होने लगती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Chaitra navratri 2024 do these things before the navratri 

नवरात्रि से पहले जरूर करें ये काम—
चैत्र मास की नवरात्रि के आरंभ से पहले ही अपने पूरे घर की अच्छी तरह से साफ सफाई करें माना जाता है कि जिस घर में गंदगी होती है वहां पर माता प्रवेश नहीं करती हैं जिससे भक्त उनकी कृपा से वंचित रह जाते हैं ऐसे में नवरात्रि के आने से पहले घर की अच्छी तरह सफाई जरूर करें। घर के पूजन स्थल में कोई भी खंडित प्रतिमा ना रखें इसके अलावा फटी पुरानी तस्वीरों को भी नहीं रखना चाहिए इन्हें घर से बाहर कर देना ही बेहतर होगा।

Chaitra navratri 2024 do these things before the navratri 

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है ऐसे में कलश जहां पर स्थापित करना है वहां की अच्छी तरह साफ सफाई जरूर करें। नवरात्रि से एक दिन पहले घर की साफ सफाई करके पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इसके बाद प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक बनाएं और तोरण लगाएं ऐसा करने से मां दुर्गा का प्रवेश घर में होता है जिससे सुख समृद्धि और धन के भंडार भरते हैं। 

Chaitra navratri 2024 do these things before the navratri 

Share this story