Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2024 के तीसरे दिन की आरती, जय मां चंद्रघंटा सुख धाम, पूर्ण कीजो मेरे काम

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 11 अप्रैल दिन गुरुवार को चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है जो मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा को समर्पित किया गया है इस दिन भक्त माता के इस रूप की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं।

chaitra navratri 2024 day 3 read maa chandraghanta aarti 

मान्यता है कि आज के दिन मां चंद्रघंटा की उपासना और आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं लेकिन इसी के साथ ही अगर नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा के दौरान उनकी प्रिय आरती का पाठ जरूर करें माना जाता है कि बिना आरती के माता की पूजा पूरी नहीं होती है और पूर्ण फल की भी प्राप्ति नहीं होती है तो ऐसे में आज हम नवरात्रि के तीसरे दिन लेकर आए हैं मां चंद्रघंटा की आरती। 

Shardiya navratri 2023 maa chandraghanta mantra and bhog

यहां पढ़ें मां चंद्रघंटा की आरती—

जय मां चंद्रघंटा सुख धाम

पूर्ण कीजो मेरे काम

चंद्र समान तू शीतल दातीचंद्र तेज किरणों में समाती

क्रोध को शांत बनाने वाली

मीठे बोल सिखाने वाली

मन की मालक मन भाती हो

चंद्र घंटा तुम वरदाती हो

सुंदर भाव को लाने वाली

हर संकट मे बचाने वाली

हर बुधवार जो तुझे ध्याये

श्रद्धा सहित जो विनय सुनाय

मूर्ति चंद्र आकार बनाएं

सन्मुख घी की ज्योत जलाएं

शीश झुका कहे मन की बाता

पूर्ण आस करो जगदाता

कांची पुर स्थान तुम्हारा

करनाटिका में मान तुम्हारा

नाम तेरा रटू महारानी

'भक्त' की रक्षा करो भवानी

chaitra navratri 2024 day 3 read maa chandraghanta aarti 

मां चन्द्रघंटा का स्तोत्र (Maa Chandraghanta Stotram)

ध्यान वन्दे वाच्छित लाभाय चन्द्रर्घकृत शेखराम।

सिंहारूढा दशभुजां चन्द्रघण्टा यशंस्वनीम्घ

कंचनाभां मणिपुर स्थितां तृतीयं दुर्गा त्रिनेत्राम।

खड्ग, गदा, त्रिशूल, चापशंर पद्म कमण्डलु माला वराभीतकराम्घ

पटाम्बर परिधानां मृदुहास्यां नानालंकार भूषिताम।

मंजीर हार, केयूर, किंकिणि, रत्‍‌नकुण्डल मण्डिताम्घ

प्रफुल्ल वंदना बिबाधारा कांत कपोलां तुग कुचाम।

कमनीयां लावाण्यां क्षीणकटिं नितम्बनीम्घ

Chaitra navratri 2024  day 3 maa chandraghanta puja vidhi and significance 

Share this story