Narmada Jayanti 2024 कब है नर्मदा जयंती, जानें स्नान दान व पूजा पाठ का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन नर्मदा जयंती को बेहद ही खास माना गया है जो कि स्नान दान व पूजा पाठ को समर्पित है इस दिन नर्मदा नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर मां नर्मदा का जन्म हुआ था। इसलिए हर साल इसी तिथि पर नर्मदा जयंती मनाई जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा नर्मदा जयंती की तारीख और मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
नर्मदा जयंती की तारीख और मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार नर्मदा जयंती का पर्व इस साल 16 फरवरी दिन शुक्रवार यानी कल मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार नर्मदा जयंती माघ मास के शुकल पक्ष की सप्तमी पर पड़ती है। इस बार 15 फरवरी को सुबह 10 बजकर 12 मिनट से सप्तमी तिथि का आरंभ हो जाएगा और 16 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी। इस तरह से नर्मदा जयंती का पर्व 16 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह जल्दी उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान जरूर करें।

नर्मदा जयंती के शुभ दिन पर सुबह उठकर पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लगाएं इसके साथ ही इस दिन नर्मदा नदी की पूजा भी करें। माना जाता है कि ऐसा करने से अच्छी सेहत, धन, सुख समृद्धि की इच्छा पूरी हो जाती है। मान्यता है कि इस दिन नर्मदा में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं साथ ही पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।


