Samachar Nama
×

Narasimha Jayanti 2024 कल है नरसिंह द्वादशी, नोट करें पूजन का शुभ मुहूर्त 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन नरसिंह द्वादशी को बहुत ही खास माना गया है जो कि फाल्गुन मास में आती है हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को यानी होलिका दहन से पहले हर साल नरसिंह द्वादशी ​मनाई जाती है।

Narasimha jayanti 2024 date muhurta and significance 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी पावन दिन पर भगवान विष्णु ने नरसिंह रूप धारण किया और भगवान नरसिंह ने असुरों के राजा हिरण्यकश्यप का संहार किया था। इस साल नरसिंह द्वादशी 21 मार्च दिन गुरुवार को पड़ रही है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पूजन का शुभ मुहूर्त और अन्य जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Narasimha jayanti 2024 date muhurta and significance 

नरसिंह द्वादशी का मुहूर्त—
पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 21 मार्च को देर रात 2 बजकर 22 मिनट पर आरंभ हो रही है इस तिथि का समापन 22 मार्च को प्रात: 4 बजकर 44 मिनट पर हो जाएगा। उदया तिथि के अनुसार नरसिंह द्वादशी 21 मार्च दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 7 बजकर 28 मिनट तक है इस मुहूर्त में पूजा करना लाभकारी होगा। इसके अलावा अन्य पूजा का मुहूर्त सुबह 10 बजकर 57 मिनट से लेकर 12 बजकर 28 मिनद्यट तक प्राप्त हो रहा है। 

Narasimha jayanti 2024 date muhurta and significance 

इन मंत्रों का करें जाप—
आपको बता दें कि नरसिंह भगवान की विशेष कृपा पाने के लिए आप नरसिंह द्वादशी के दिन इन मंत्रों का विधिवत जाप जरूर करें। 

आपत्ति निवारक नरसिंह मंत्र
ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्।

नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युं नमाम्यहम्॥

नरसिंह गायत्री मंत्र

ॐ वज्रनखाय विद्महे तीक्ष्ण दंष्ट्राय धीमहि | तन्नो नरसिंह प्रचोदयात ||

संपत्ति बाधा नाशक नरसिंह मंत्र

ॐ नृम मलोल नरसिंहाय पूरय-पूरय

ऋण मोचक नरसिंह मंत्र

ॐ क्रोध नरसिंहाय नृम नम:

Narasimha jayanti 2024 date muhurta and significance 

Share this story