Samachar Nama
×

कल मनाई जाएगी नरसिंह द्वादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त मंत्र और जरूरी नियम 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन नरसिंह द्वादशी ​व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि भगवान विष्णु के अवतार भगवान नरसिंह को समर्पित है। इस दिन भक्त प्रभु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि रखते हैं। पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नरसिंह द्वादशी ​मनाई जाती है।

मान्यता है कि इस दिन भगवान नरसिंह की पूजा करने वालों के जीवन में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है इसके अलावा अगर व्रत का पालन किया जाए तो समस्त पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष मिलता है। इस बार नरसिंह द्वादशी का व्रत पूजन कल यानी 11 मार्च दिन मंगलवार को किया जाएगा, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा नरसिंह द्वादशी पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

नरसिंह द्वादशी शुभ मुहूर्त—
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 4 बजकर 59 मिनट से लेकर 5 बजकर 48 मिनट तक.
अभिजित मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 17 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 6 बजकर 49 मिनट तक.

Narsingh dwadashi vrat 2025 date shubh muhurta and mantra 

नरसिंह द्वादशी मंत्र जाप—
आपको बता दें कि नरसिंह द्वादशी के दिन पूजा पाठ के दौरान भगवान नरसिंह के इन खास मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान नरसिंह की कृपा प्राप्त होती है। 

आपत्ति निवारक नरसिंह मंत्र
ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्। नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युं नमाम्यहम्॥

नरसिंह गायत्री मंत्र
ॐ वज्रनखाय विद्महे तीक्ष्ण दंष्ट्राय धीमहि | तन्नो नरसिंह प्रचोदयात ||

संपत्ति बाधा नाशक नरसिंह मंत्र
ॐ नृम मलोल नरसिंहाय पूरय-पूरय, ऋण मोचक नरसिंह मंत्र

ॐ क्रोध नरसिंहाय नृम नम:

Narsingh dwadashi vrat 2025 date shubh muhurta and mantra 

Share this story