Samachar Nama
×

Nag Panchami 2024 संतान सुख में आ रही बाधा तो नाग पंचमी के दिन करें नागों की पूजा, नोट करें तारीख और समय

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन नाग पंचमी को बेहद ही खास माना गया है जो कि सावन माह में पड़ता है इस दिन नागों की पूजा का विधान होता है। पंचांग के अनुसार नाग पंचमी का पावन पर्व हर साल साव माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता है इस दिन शिव और नाग देवता की पूजा की जाती है

nag panchami 2024 date muhurta and significance

मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सर्प दंश का भय भी समाप्त हो जाता है। इसके अलावा नाग पंचमी के दिन अगर विधि विधान के साथ नाग देवता व भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाए तो संतान सुख में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है और पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है तो आज हम आपको नाग पंचमी की सही तारीख और पूजा का समय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

nag panchami 2024 date muhurta and significance

कब मनाई जाएगी नाग पंचमी—
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का आरंभ शुक्रवार 9 अगसत को 12 बजकर 36 मिनट से आरंभ हो रहा है और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी शनिवार को 10 अगस्त को 3 बजकर 14 मिनट पर हो जाएगा। वही सूर्य के नवमी तिथि को उदय होने की तारीख 9 अगस्त मानी जाएगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शिव और नाग देवता की पूजा विधिवत तरीके से करना लाभकारी माना जाता है। 

nag panchami 2024 date muhurta and significance

नाग पंचमी की पूजा का मुहूर्त—
नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा पूरे दिन में कभी भी की जा सकती है लेकिन शुक्रवार 9 अगस्त को नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह  बजकर 27 मिनट तक है। वही दोपहर में शिव और नाग देवता की पूजा का मुहूर्त 9 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से लेकर 1 बजे तक प्राप्त हो रहा है। 

nag panchami 2024 date muhurta and significance

Share this story