ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आता है अभी मार्गशीर्ष मास चल रहा है और इस माह की एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जा रहा है जो कि भगवान विष्णु की साधना आराधना को समर्पित होता है।

इस दिन पूजा पाठ और व्रत आदि करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है लेकिन इसी के साथ ही मोक्षदा एकादशी के दिन कुछ नियमों का भी पालन करना होता है वरना देवता नाराज़ हो जाते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि मोक्षदा एकादशी के दिन क्या करें क्या न करें।

एकादशी पर क्या करें क्या न करें—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें इस दिन तुलसी पूजा और इसकी परिक्रमा जरूर करनी चाहिए। माना जाता है कि एकादशी तिथि पर अगर गरीबों व जरूरतमंदों को दान दिया जाए तो भगवान प्रसन्न होकर कृपा करती है। इस तिथि पर भजन कीर्तन करने से भी भगवान प्रसन्न हो जाते हैं। मोक्षदा एकादशी के दिन विष्णु संग लक्ष्मी की आराधना भी जरूर करें। ऐसा करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।

भूलकर भी एकादशी तिथि पर चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन बाल कटवाने से भी बचना चाहिए। इसी के साथ ही एकादशी तिथि पर व्रत रखने वालों को सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए। एकादशी के दिन अपशब्दों का प्रयोग कष्टों का कारण बनता है इस दिन क्रोध करने से बचना चाहिए। एकादशी तिथि पर फूल पत्ती नहीं तोड़नी चाहिए ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है।


