Samachar Nama
×

मकर संक्रांति पर भगवान सूर्यदेव को किस विधि से अर्घ्य दें, जानें सही नियम 

​​​​​​​

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन मकर संक्रांति को बहुत ही खास माना जाता है जो कि सूर्य को समर्पित दिन होता है इस दिन स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष विधान होता है मान्यता है कि मकर संक्रांति के पावन दिन सूर्य साधना करने से आरोग्यता का वरदान मिलता है और दुख संकट में कमी आती है।

makar sankranti 2025 lord surya arghya vidhi and rules

इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस पावन दिन भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है और करियर कारोबार में तरक्की होती है तो आज हम आपको मकर संक्रांति पर भगवान सूर्यदेव की पूजा विधि के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

makar sankranti 2025 lord surya arghya vidhi and rules

मकर संक्रांति पर इस विधि से दें अर्घ्य—
आपको बता दें कि मकर संक्रांति के शुभ दिन पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर सूर्योदय के समय पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं। इसके बाद तांबे के लोटे में जल भरे और उसमें लाल पुष्प, कुमकुम, अक्षत, गुड़ और तिल मिलाएं। इसके बाद जल को उपर उठाकर सूर्यदेव की ओर करते हुए मंत्रों का जाप जरूर करें। 

makar sankranti 2025 lord surya arghya vidhi and rules

ॐ सूर्याय नमः
ॐ आदित्याय नमः
ॐ भास्कराय नमः
ॐ गायत्री मंत्र

भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित करें और ध्यान रखें कि जल की धारा सीधी सूर्य पर पड़े। अर्घ्य देने के बाद भगवान सूर्यदेव को ध्यान पूर्वक दर्शन करें। फिर अपनी जगह पर तीन बार घूमें, यह सूर्यदेव की परिक्रमा के समान माना जाता है आखिर में सूर्यदेव की आरती करें। 

makar sankranti 2025 lord surya arghya vidhi and rules

Share this story