Mahashivratri 2025 शिवपुराण में लिखा है अमीर बनने का असरदार उपाय, महाशिवरात्रि पर आजमाएं

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन फाल्गुन मास में पड़ने वाली महाशिवरात्रि को विशेष माना गया है जो कि भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। इस दिन भक्त महादेव की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी दिन बुधवार को मनाई जाएगी।
मान्यता है कि इस दिन पूजा अर्चना करने से शिव कृपा बरसती है लेकिन अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो महशविरात्रि पर शिवपुराण में बताए गए उपाय को आजमा लेना चाहिए। माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति मालामाल हो जाता है तो आइए जानते हैं।
महाशिवरात्रि पर करें यह उपाय—
शिवपुराण के अनुसार अगर कोई साधक रोजाना महादेव की विधिवत पूजा कर चावल चढ़ाएं तो माता लक्ष्मी उस पर प्रसन्न हो जाती हैं और उसे मालामाल बना देती है। यह उपाय अगर महाशिवरात्रि के दिन से आरंभ किया जाए तो और भी जल्दी शुभ फलों की प्राप्ति होती है। भगवान भोलेनाथ को चावल चढ़ाते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए वरना फल की प्राप्ति नहीं होती है।
इन बातों का रखें ध्यान—
भगवान शिव को चावल चढ़ते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये चावल टूटे हुए न हो। यानी चावल के दाने पूरे साबूत होने चाहिए। इसके अलावा रोजाना सुबह स्नान के बाद भगवान शिव को चावल अर्पित करें और चावल की मात्रा आप अपने अनुसार रख सकते हैं। भगवान भोलेनाथ को चढ़ाने वाले चावल घर के चावल से अलग रखें। माना जाता है कि ऐसा करने से पवित्रता बनी रहती है। इसके साथ ही महादेव को चालव अर्पित करते वक्त इस मंत्र का जाप जरूर करें। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।
अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:
मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥