Mahashivratri 2025 पर करें ये जादुई उपाय, जीवन की सारी विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन महाशिवरात्रि को बहुत ही खास माना जाता है जो कि शिव को समर्पित दिन है इस दिन भक्त भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं।
मान्यता है कि इस पावन दिन पर शिव साधना करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है और दुख परेशानियां दूर हो जाती हैं।
इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर अगर शिवलिंग पर कुछ चीजों को अर्पित किया जाए तो महादेव की कृपा बरसती है साथ ही दुख परेशानियां भी दूर हो जाती हैं तो आज हम आपको महाशिवरात्रि के अचूक उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर महाशिवरात्रि के पावन दिन पर शिवलिंग पर चावल यानी अक्षत अर्पित किया जाए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और धन धान्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं
माना जाता है कि शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाने से शिव की कृपा बरसती है और मनावांछित फल की प्राप्ति होती है साथ ही धन लाभ के योग बनने लगते हैं। ऐसे में शिवलिंग पर अक्षत अर्पित करते वक्त एक विशेष मंत्र का जाप जरूर करें।
अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:. मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर। इस मंत्र के जाप से सारी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं।
महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजन के समय काले तिल का प्रयोग जरूर करें माना जाता है कि शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से सर्प दोष, शनि की साढ़ेसाती के साथ ही ढैय्या का अशुभ प्रभाव खत्म हो जाता है। शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से जीवन की परेशानियां खत्म हो जाती है और इच्छाएं पूरी होती हैं।