Samachar Nama
×

Mahashivratri 2024 महाशिवरात्रि पर ऐसे करें शिवलिंग पूजा, लंबी आयु के साथ मिलेगा रोग मुक्त शरीर का आशीर्वाद 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन महाशिवरात्रि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर साल फाल्गुन मास में पड़ती है इस दिन शिव भक्त भोलेबाबा के साथ माता पार्वती की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन पूजा पाठ और व्रत का विधान होता है। इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को पड़ रहा है। महाशिवरात्रि के दिन अगर शिवलिंग की पूजा विधिवत की जाए तो लंबी आयु और आरोग्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा शिवलिंग पूजन की संपूर्ण विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Mahashivratri 2024 shivling puja vidhi and significance 

शिवलिंग पूजन की विधि—
महाशिवरात्रि का दिन शिव साधना के लिए उत्तम माना गया है इस दिन लोग अपने घरों में रुद्राभिषेक और शिव पूजा करते हैं। ऐसे में जो लोग किसी भी प्रकार के रोगों से ग्रस्त है और वह रोग मुक्त जीवन चाहते हैं साथ ही लंबी आयु पाना चाहते हैं तो ऐसे में वे महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का घी और शहद से अभिषेक जरूर करें। ऐसा करने से लाभ मिलता है। मान्यता है कि घी और शहद से शिवलिंग का अभिषेक करने से समस्त रोगों का नाश हो जाता है और लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है। इस उद्देश्य से करने वालों को शिव के त्रयम्बक स्वरूप का मानसिक ध्यान करना चाहिए। 

Mahashivratri 2024 shivling puja vidhi and significance 

पूजन का आरंभ करने से पहले दो साफ तांबे के पात्रों में घी और शहद को ठीक तरह से भर कर रख दें। अब उस पात्र को चारों की बाहरी सतह पर कुमकुम से तिलक करें। इसके बाद शिवलिंग के सामने बैठकर भगवान के त्रयंबक स्वरूप का ध्यान करें। "ओम धनवन्तराय नमः मंत्र"  जाप करते हुए घी और शहद के पात्र को मौली से बांध दें।

Mahashivratri 2024 shivling puja vidhi and significance 

इसके बाद शिवलिंग पर पहले जल से अभिषेक करें इसके बाद घी और शहद की पतली धार बनाते हुए शिवलिंग को अर्पित करते हुए "ओम त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥" इस मंत्र का विधिवत जाप करें पूरा घी और शहद अर्पित करने के बाद अंत में फिर से जल अभिषेक करें। शिवलिंग पर चंदन, पुष्प, माला और नैवेद्य अर्पित कर अच्छी सेहत और लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना करें। 

Mahashivratri 2024 visit these famous shiva temple in india on mahashivratri 
  

Share this story