
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का महत्व होता है लेकिन महाशिवरात्रि को बेहद ही खास माना गया है जो कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है ये तिथि शिव साधना को समर्पित है इस शुभ दिन पर भक्त भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है।
इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ आसान उपायों को किया जाए तो महादेव प्रसन्न होकर कृपा करते हैं और भक्तों की सारी परेशानियों को दूर कर देते हैं तो आज हम आपको महाशिवरात्रि के आसान उपाय बता रहे हैं।
महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय—
ज्योतिष अनुसार महाशिवरात्रि की शाम को प्रदोष काल में स्नान करके साफ वस्त्रों को धारण करें इसके बाद भगवान शिव की पूजा का इंतजाम करें। शाम के वक्त स्वयं फलाहार ग्रहण करने से पहले भगवान शिव को पंचमेवा और दूध से बने मिष्ठान का भोग चढ़ाएं। महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर दही, दूध, घी, शहद, गंगाजल से अभिषेक करें। इसके बाद स्वयं फलाहार ग्रहण करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है और कष्ट दूर हो जाते हैं।
शीघ्र विवाह की इच्छा रखने वाले लोग महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के मंदिर जाएं और वहां शिव पार्वती की विधिवत पूजा करें साथ ही माता पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करें माना जाता है कि ऐसा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं और जल्द शादी के योग बनते हैं।