Samachar Nama
×

Magh Purnima 2024 कब है माघ पूर्णिमा, जानें इस दिन क्या करें क्या न करें

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आता है अभी माघ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस दिन स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप का विधान होता है।

Magh purnima 2024 dos and donts 

मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन अगर पवित्र नदी में स्नान किया जाए तो पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और भाग्य का भी सहयोग मिलेगा। माघी पूर्णिमा को आर्थिक पक्ष मजबूत करने का शुभ अवसर भी माना गया है इस बार माघ पूर्णिमा 23 फरवरी को पड़ रही है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा बता रहे हैं कि इस दिन क्या करें क्या ना करें। 

Magh purnima 2024 dos and donts 

माघ पूर्णिमा पर क्या करें क्या ना करें-
ज्योतिष अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करना चाहिए इसके बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें इस दिन तिल का दान शुभ माना जाता है ऐसा करने से सौभाग्य बढ़ता है। इस दिन गाय की पूजा जरूर करें ऐसा करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें इसके बाद देवी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं।

Magh purnima 2024 dos and donts 

इस दिन मंत्र जाप करना भी लाभकारी होता है। पूर्णिमा तिथि पर गरीबों को भोजन कराएं या फिर अन्न धन का दान करें। माघी पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से दुर्भाग्य बढ़ता है। इसके अलावा इस दिन पेड़ पौधों को भी हानि नहीं पहुंचानी चाहिए। पूर्णिमा तिथि पर मांस, मदिरा का सेवन करने से बचें। इस दिन क्रोध करने से बचना चाहिए। 

Magh purnima 2024 dos and donts 

Share this story