Samachar Nama
×

जन्माष्टमी पूजा में पढ़ें बाल कृष्ण जी की आरती, मिलेगा व्रत पूजन का पूर्ण फल

read baal shri Krishna aarti path on janmashtami vrat puja 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही श्रीकृष्ण भक्तों के लिए जन्माष्टमी पर्व महत्वपूर्ण होता है श्रीकृष्ण मात्र एक ऐसे देतवा है जो 64 कलाओं से युक्त हैं और कलयुग में उनकी भक्ति सभी कष्टों और दुखों को दूर करती है और मनोकामनाओं को पूर्ण करती है श्रीकृष्ण आराधना के लिए भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि बेहद ही शुभ मानी जाती है इसी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा अर्चना करते हैं

read baal shri Krishna aarti path on janmashtami vrat puja 

जप कीर्तन आदि करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं अगर आप भी श्रीकृष्ण की कृपा पाना चाहते हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करना चाहते हैं तो इस साल श्री जन्माष्टमी का व्रत पूजन करके और साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के बाल कृष्ण जी की संपूर्ण आरती जरूर पढ़ें इसका पाठ पूरे मन से करने पर भक्तों के सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं और व्रत पूजन का पूर्ण फल भी प्राप्त होता है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है श्री बाल कृष्ण जी की संपूर्ण आरती पाठ।  

read baal shri Krishna aarti path on janmashtami vrat puja 

श्री बाल कृष्ण जी की आरती-

आरती बाल कृष्ण की कीजैए
अपना जन्म सफल कर लीजै ॥

श्री यशोदा का परम दुलाराए
बाबा के अँखियन का तारा ।
गोपियन के प्राणन से प्याराए
इन पर प्राण न्योछावर कीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजैण्ण्ण्॥

बलदाऊ के छोटे भैयाए
कनुआ कहि कहि बोले मैया ।
परम मुदित मन लेत बलैयाए
अपना सरबस इनको दीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजैण्ण्ण्॥

read baal shri Krishna aarti path on janmashtami vrat puja 

श्री राधावर कृष्ण कन्हैयाए
ब्रज जन को नवनीत खवैया ।
देखत ही मन लेत चुरैयाए
यह छवि नैनन में भरि लीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजैण्ण्ण्॥

तोतली बोलन मधुर सुहावैए
सखन संग खेलत सुख पावै ।
सोई सुक्ति जो इनको ध्यावेए
अब इनको अपना करि लीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजैण्ण्ण्॥

आरती बाल कृष्ण की कीजैए
अपना जन्म सफल कर लीजै ॥

read baal shri Krishna aarti path on janmashtami vrat puja 

Share this story