Samachar Nama
×

आज देशभर में मनाया जा रहा कृष्ण जन्मोत्सव, जानिए पूजन की संपूर्ण सामग्री

Shri Krishna janmashtami 2022 shri Krishna pujan samagri list

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है पंचांग के अनुसार हर साल जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार दो दिन यानी 18 और 19 अगस्त को मनाया जा रहा है इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को बाल स्वरूप की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और उपवास भी रखा जाता है

Shri Krishna janmashtami 2022 shri Krishna pujan samagri listमान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है और कष्टों का अंत होता है ऐसे में अगर आप भी अपने घर में जन्माष्टमी की पूजा और उपवास रख रहे हैं तो श्रीकृष्ण की पूजा में कुछ सामग्री को शामिल करना बेहद जरूरी होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजन सामग्री लिस्ट बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Shri Krishna janmashtami 2022 shri Krishna pujan samagri list

जानिए जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त-
अष्टमी तिथि का आरंभ- 18 अगस्त शाम 9 बजकर 21 मिनट से आरंभ
अष्टमी तिथि का समापन- 19 अगस्त रात 10 बजकर 59 मिनट तक

Shri Krishna janmashtami 2022 shri Krishna pujan samagri list

जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण पूजन सामग्री लिस्ट-
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में धूप बत्ती, अगरबत्ती, कपूर, चंदन, यज्ञोपवीत 5, कुमकुम, अक्षत, अबीर, गुलाल, अभ्रक, हल्दी, आभूषण, नाड़ा, रुई, रोली, सिंदूर, सुपारी, पान के पत्ते, पुष्पमाला, कमलगट्टा, शहद, शक्कर, तुलसीदल, शुद्ध घी, दही, दूध, ऋतुफल, नैवेद्य या मिष्ठान्न, छोटी इलायची, लौंग मौली, इत्र की शीशी, सिंहासन, बाजोट या झूला, चैकी, आसन, पंचपल्लव, पंचामृत, केले के पत्ते, औषधि, श्रीकृष्ण की प्रतिमा, श्री गणेश प्रतिमा, अम्बिका जी की तस्वीर, भगवान के वस्त्र, श्री गणेश जी को अर्पित करने वाले वस्त्र, अम्बिका जी के वस्त्र, जल कलश, सफेद वस्त्र, लाल वस्त्र, पंच रत्न, दीपक, बड़े दीपक के लिए तेल, बन्दनवार, ताम्बूल, नारियल, चावल, गेहूं, गुलाब, लाल कमल पुष्प, दूर्वा और जल पात्र आदि चीजें शामिल की जाती है इस सभी पूजन सामग्रियों का प्रयोग करके अगर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना व साधना की जाए तो सभी कामना पूर्ण हो जाती है और दुखों का अंत होता है। 

Shri Krishna janmashtami 2022 shri Krishna pujan samagri list

Share this story