Samachar Nama
×

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के व्रत में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं मिलेगा व्रत का पुण्यफल

shri Krishna janmashtami 2022 some rules fasting on janmashtami vrat puja 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म और शास्त्रों में व्रत त्योहारों को बेहद ही महत्वपूर्ण बताया गया है कृष्ण जन्माष्टमी हर किसी के लिए खास होती है वही देशभर में जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है मान्यता है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भक्त भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं इस दिन व्रत पूजा से भगवान प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं जन्माष्टमी व्रत की महिमा अधिक होती है

shri Krishna janmashtami 2022 some rules fasting on janmashtami vrat puja 

मान्यता है जन्माष्टमी का व्रत करने वाले व्यक्ति को 20 करोड़ एकादशी व्रतों के समान फल की प्राप्ति होती है साथ ही सौ  जन्मों के पापों से भी मुक्ति मिल जाती है वैसे तो ये व्रत कोई भी कर सकता है ंलेकिन शादीशुदा महिलाएं जन्माष्टमी व्रत अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए करती है और कुंवारी कन्याएं यह व्रत श्रीकृष्ण जैसे पति की कामना में व्रत पूजन करती है तो आज हम आपको इस व्रत से जुड़े कुछ जरूरी नियमों के बारे में बता रहे हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है तभी व्रत पूजन का पुण्य फल भक्तों को प्राप्त होता है तो आइए जानते हैं। 

shri Krishna janmashtami 2022 some rules fasting on janmashtami vrat puja 

जानिए व्रत से जुड़े नियम- 
आपको बता दें कि जन्माष्टमी व्रत के दिन सुबह जल्द उठकर स्नान आदि करें फिर श्रीकृष्ण की आराधना करें इस दिन गीता, विष्णुपुराण, कृष्णलीला का पाठ करना बेहद ही शुभ माना जाता है व्रत वाले दिन बाल गोपाल को पंचामृत से स्नान करवाना चाहिए और उन्हें नए वस्त्र धारण कराएं। फिर कान्हा को झूला झूलाना चाहिए और चंद्रमा को जल जरूर दें।  इस दिन पूजा में गलती से भी बासी या मुरझाए पुष्प का प्रयोग न करें। इस दिन कोई भी नकारात्मक विचार, क्रोध व बुरी बातों को अपने मन में ना लाएं ऐसा करना अच्छा नहीं होता है वही व्रत के एक दिन पहले से ही लहसुन, प्याज, मांसहार, शराब या तामसिक भोजन से दूरी बना लेना ही बेहतर होता है

shri Krishna janmashtami 2022 some rules fasting on janmashtami vrat puja 

इस दिन किसी को अपशब्द नहीं कहना चाहिए ऐसा करने से पुण्यफलों की प्राप्ति नहीं होती है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर न तो तुलसी की पत्तियां तोउ़नी चाहिए और न ही किसी पेड़ पौधे को काटना चाहिए जन्माष्टमी पूजा के लिए तुलसी दल एक दिन पहले ही तोड़ लेना चाहिए । मान्यता है कि बिना तुलसी के भगवान भोग व पूजन को स्वीकार नहीं करते हैं इसलिए भगवान की पूजा में तुलसी दल जरूर अर्पित करना चाहिए। जन्माष्टमी व्रत और पूजन में अगर सभी नियमों का पालन किया जाए तो भगवान प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा करते हैं। 

shri Krishna janmashtami 2022 some rules fasting on janmashtami vrat puja 
 

Share this story