Samachar Nama
×

Kokila vrat 2023: सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए कन्याएं जरूर करें ये व्रत

kokila vrat 2023 date puja vidhi and significance

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता हैं लेकिन कोकिला व्रत बेहद ही खास माना जाता हैं जो कि आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि पर किया जाता हैं। कोकिला व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति और मधुरता बनी रहती हैं साथ ही मनचाहा वर भी मिलता हैं।

kokila vrat 2023 date puja vidhi and significance

इस दिन सुहागन महिलाएं और कन्याएं उपवास रख कर पूजा पाठ करती हैं मान्यता है कि इस व्रत को अगर सुहागन महिला करती हैं तो उसे विवाहित जीवन का सुख मिलता हैं और कुंवारी कन्याओं दवारा इस व्रत को करने से शिव जैसा सुयोग्य वर प्राप्त होता हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा कोकिला व्रत की तारीख और पूजा विधि बता रहे हैं। 

kokila vrat 2023 date puja vidhi and significance

कोकिला व्रत की तिथि-
आपको बता दें कि इस वर्ष कोकिला व्रत 2 जुलाई को किया जाएगा। इस दिन देवी सती और शिव की आराधना उत्तम फल प्रदान करती हैं मान्यता है कि कोकिला व्रत के प्रभाव से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता हैं साथ ही कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति होती हैं। लेकिन इस व्रत पूजन का पुण्य फल तभी मिलता हैं जब व्रत को भक्ति भाव के साथ किया जाए। 

kokila vrat 2023 date puja vidhi and significance

व्रत पूजन की विधि-
आपको बता दें कि कोकिला व्रत के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर शिव का पंचामृत से अभिषेक करें और गंगाजल चढ़ाएं। इसके बाद शिव को सफेद और मां पार्वती को लाल पुष्प अर्पित करें। बेलपत्र, गंध और धूप आदि पूजा में शामिल करें इसके बाद घी का दीपक जलाएं और भगवान की विधिवत पूजा करें। दिनभर निराहार व्रत करें सूर्यास्त के बाद पूजा करके फलाहार ग्रहण करें। लेकिन इस व्रत में भूलकर भी अन्न ग्रहण ना करें। इसके अगले दिन व्रत का पारण करते हुए भोजन ग्रहण करें। 

kokila vrat 2023 date puja vidhi and significance
 

Share this story