Samachar Nama
×

karwa chauth sargi time: करवाचौथ पर व्रत से पहले कैसे करें सरगी का सेवन, जानिए सही तरीका और नियम

karwa chauth 2022 karwa chauth vrat sargi eating shubh muhurat significance

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत है जो महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से करती है इन्हीं व्रतों में से एक है करवाचौथ का व्रत, यह व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है इस साल करवाचौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को किया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, खुशहाल वैवाहिक जीवन और सौभाग्य प्राप्ति की कामना से निर्जला उपवास रखती है और शाम को व्रत का पारण किया जाता है इस व्रत की शुरुआत सुबह सर्योदय से हो जाती है और इसका समापन चंद्र दर्शन के बाद होता है

karwa chauth 2022 karwa chauth vrat sargi eating shubh muhurat significance 

इस व्रत में सरगी को खास माना जाता है व्रत की शुरुआत सरगी से होती है सरगीमें सास या जेठानी अपनी बहू को कुछ विशेष चीजें देकर उन्हें आशीर्वाद और प्यार देती हैं मान्यता है कि करवाचौथ व्रत में सरगी का सेवन शुभ मुहूर्त में करना अच्छा होता है ऐसे में अगर आप सरगी सेवन करने का सही तरीक नहीं जानती है तो इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं है आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा सरगी की थाली और सेवन का सही तरीका व मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

karwa chauth 2022 karwa chauth vrat sargi eating shubh muhurat significance 

करवाचौथ व्रत पर सरगी खाने का सही समय—
इस दिन आप सरगी सूर्योदय से पूर्व ही खा ले अधिकतर महिलाएं सरगी का सेवन 4—5 बजे के बीच कर लेती है लेकिन ब्रह्म मुहूर्त में सरगी ग्रहण करना उत्तम माना जाता है ऐसा करने से व्रत का विशेष फल मिलता है इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 46 मिनट से सुबह 5 बजकर 36 मिनट तक है ऐसे में आप इसी समय तक सरगी का सेवन कर ले यह अच्छा रहेगा। 

karwa chauth 2022 karwa chauth vrat sargi eating shubh muhurat significance 

जानिए सरगी लेने की विधि और नियम—
धार्मिक नियमों के अनुसार सरगी का सेवन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में करना अच्छा माना जाता है ऐसे में  व्रती को स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करना चाहिए फिर शिव परिवार के समक्ष घी का दीपक जलाएं उनका स्मरण करते हुए सास को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त करें फिर घर में मौजूद सभी बड़ों का आशीर्वाद लें। अब सास जो सरगी दें उसे ग्रहण करें सरगी में सात्विक भोजन ही किया जाता है भूलकर भी इस दिन तेल मसाले वाली चीजों को ग्रहण न करें। ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है। 

karwa chauth 2022 karwa chauth vrat sargi eating shubh muhurat significance 

Share this story