Samachar Nama
×

कार्तिक पूर्णिमा आज, जानिए इस पावन दिन क्या करें क्या नहीं

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार पड़ती है पंचांग के अनुसार अभी कार्तिक माह चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा के नाम से जाना जा रहा है इस दिन स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप का विधान होता है मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि पर स्नान दान व पूजा पाठ करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है

Kartik purnima 2024 what things you should do and avoid on this day

इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर दिन शुक्रवार यानी कल मनाई जा रही है इसी दिन देव दीपावाली और गंगा स्नान भी किया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से पुण्य फलों में वृद्धि होती है साथ ही हम आपको अपने इस लेख द्वारा बताएंगे कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं, तो आइए जानते हैं। 

Kartik purnima 2024 what things you should do and avoid on this day

कार्तिक पूर्णिमा पर क्या करें क्या न करें—
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिन पर गंगा स्नान करें अगर आप गंगा स्नान करने नहीं जा सकते हैं तो इस दिन नहाने वाले पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और भगवान का ध्यान करें ऐसा करने से लाभ मिलता है इसके अलावा पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा जरूर करें इससे धन लाभ के योग बनते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान करना भी अच्छा माना जाता है ऐसा करने से सुख समृद्धि बढ़ती है। इसके अलावा इस दिन दान पुण्य के कार्य करना भी अच्छा माना जाता है पूर्णिमा पर अन्न, धन, जल, वस्त्र आदि का दान करें इसके अलावा कथा का पाठ भी करें। 

Kartik purnima 2024 what things you should do and avoid on this day

कार्तिक पूर्णिमा पर न करें ये काम—
आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन चांदी का दान करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन अगर चांदी का दान किया जाए तो कुंडली का चंद्रमा कमजोर होकर अशुभ फल प्रदान करता है जिससे जातक को मानसिक तनाव व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा के दिन काले रंग के वस्त्रों को भी धारण करने से बचना चाहिए। माना जाता है कि इस रंग के वस्त्र पहनने से अशुभता जीवन में पड़ती है जिससे आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। पूर्णिमा के दिन घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए वरना कंगाली और अन्न की कमी का सामना करना पड़ सकता है। कार्तिक पूर्णिमा पर भूलकर भी किसी का अपमान न करें वरना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी क्रोधित हो सकती है और व्यक्ति को आर्थिक व शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

Kartik purnima 2024 what things you should do and avoid on this day

Share this story