Samachar Nama
×

Kamika Ekadashi Vrat 2024 कब है सावन की पहली एकादशी, यहां जानें तारीख से लेकर मुहूर्त तक 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन एकादशी व्रत को खास माना गया है जो कि हर माह में दोनों पक्षों में मनाया जाता है यह तिथि भगवान विष्णु की साधना आराधना को समर्पित होती है इस दिन भक्त प्रभु की विधिवत पूजा और भक्ति करते हैं साथ ही श्री हरि विष्णु के निमित्त उपवास भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है।

kamika ekadashi vrat 2024 date time and significance

हिंदू पंचांग के अनुसार अभी सावन माह चल रहा है और इस माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन एकादशी व्रत किया जाएगा। जिसे कामिका एकादशी के नाम से जाना जा रहा है सावन माह में पड़ने वाली कामिका एकादशी खास मानी जाती है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से जीवन के दुख संकट दूर हो जाते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि इस साल कामिका एकादशी का व्रत कब किया जाएगा तो आइए जानते हैं। 

kamika ekadashi vrat 2024 date time and significance

कामिका एकादशी की तारीख और समय—
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई को शाम 4 बजकर 44 मिनट से आरंभ हो रही है और इसका समापन अगले दिन यानी की 31 जुलाई को शाम 3 बजकर 55 मनट पर हो जाएगा। वही इस दिन एकादशी तिथि का पारण नहीं किया जाएगा। उदया ​तिथि के अनुसार 31 जुलाई को कामिका एकादशी का पर्व मनाया जाएगा।

kamika ekadashi vrat 2024 date time and significance

माना जाता है कि इस दिन उपवास रखकर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है और जातक को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। आपको बता दें कि 31 जुलाई को कामिका एकादशी के दिन इसका प्रभाव दिनभर रहेगा और व्रत रखने वाले लोग अगले दिन यानी की 1 अगस्त को व्रत का पारण कर सकते हैं जिसका शुभ समय सुबह 5 बजकर 43 मिनट से लेकर 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। 

kamika ekadashi vrat 2024 date time and significance

Share this story