Samachar Nama
×

Kalashtami 2024 जीवन में अशांति और समस्याओं से हैं परेशान तो भैरव बाबा को लगाएं इन चीजों का भोग, मिलेगी शांति और आशीर्वाद 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन कालाष्टमी व्रत को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर माह की अष्टमी तिथि पर मनाई जाती है इस दिन भगवान शिव के रौद्र स्वरूप भगवान कालभैरव की विधिवत पूजा की जाती है और उपवास रखा जाता है

Kalashtami 2024 offer these things to kaal bhairav to get rid of every problem

मान्यता है कि ऐसा करने से कालभैरव का आशीर्वाद मिलता है, साथ ही धन धान्य में वृद्धि होती है। इस बार कालाष्टमी का व्रत पूजन 22 नवंबर को किया जा रहा है। इस दिन पूजा पाठ के दौरान अगर बाबा भैरव को उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाए तो भगवान शीघ्र प्रसन्न होकर कृपा करते हैं और साधक को रोग दोष से मुक्ति प्रदान करते हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

Kalashtami 2024 offer these things to kaal bhairav to get rid of every problem

बाबा भैरव को अर्पित करें ये चीजें—
सनातन धर्म में पूजा पाठ में सुपारी का प्रयोग शुभ माना जाता है ऐसे में कालाष्टमी के पावन दिन भगवान कालभैरव की विधिवत पूजा कर उन्हें सुपारी अर्पित करें मान्यता है कि सुपारी चढ़ाने से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है और समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है इसके अलावा आप इस दिन भगवान भैरव को पान भी अर्पित कर सकते हैं ऐसा करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है और सभी कार्यों में सिद्धि प्राप्त होती है।

Kalashtami 2024 offer these things to kaal bhairav to get rid of every problem

अगर किसी जातक की कुंडली में ग्रह दोष है तो ऐसे में कालाष्टमी के दिन बाबा को लौंग जरूर अर्पित करें मान्यता है कि लौंग चढ़ाने से बुरी नजर और असुरक्षा के भय से राहत मिलती है साथ ही कारोबार में आने वाली दिक्कतें दूर हो जाती है और कुंडली के ग्रह दोष भी समाप्त होते हैं इस दिन उड़द की दाल भी आप भगवान को अर्पित कर सकते हैं ऐसा करने से धन लाभ मिलता है। 

Kalashtami 2024 offer these things to kaal bhairav to get rid of every problem

Share this story