Samachar Nama
×

Jaya Ekadashi 2025 एकादशी के ये उपाय दूर करेंगे हर परेशानी, होगी श्री हरि की कृपा 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी व्रत को खास बताया गया है जो कि हर माह में दो बार आती है ऐसे साल में कुल 24 एकादशी व्रत किया जाता है। जो कि भगवान विष्णु को समर्पित होती है इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और उपवास भी रखा जाता है। पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है इसे कई अन्य नामों से भी जानते हैं जिसमें अजा और भीष्म एकादशी है।

Jaya ekadashi 2025 astro upay on ekadashi 

इस एकादशी के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से दुखों का निवारण होता है। इस बार जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी यानी आज मनाई जा रही है, इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ खास उपायों को किया जाए तो आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं और धन लाभ की प्राप्ति होती है तो आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं। 

Jaya ekadashi 2025 astro upay on ekadashi 

जया एकादशी पर जरूर करें ये काम—
आपको बता दें कि जया एकादशी का दिन बेहद ही खास होता है। इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद विधिवत पूजा व्रत करें। एकादशी के दिन दान पुण्य जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि जया एकादशी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, जूते, तिल, दूध, दही, मिठाई और घी का दान करना चाहिए।

Jaya ekadashi 2025 astro upay on ekadashi 

ऐसा करने से धन धान्य में वृद्धि होती है। इस दिन किया जाने वाला दान सौ यज्ञों के बराबर पुण्य देता है। एकादशी पर भगवान विष्णु का ध्यान और भजन कीर्तन करना भी उत्तम होता है। अगर संभव हो तो इस दिन व्रती को धरती पर ही सोना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी और श्री हरि की असीम कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।


Jaya ekadashi 2025 astro upay on ekadashi 

Share this story