Sheetla Ashtami 2025 पर कर दिया इन चीजों का दान तो देवी मां बना देंगी धनवान, नहीं रहेगी सुख-समृद्धि और धन की कमी
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन शीतला अष्टमी को बेहद ही खास माना जाता है जो कि माता शीतला की पूजा अर्चना को समर्पित होती है। पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर शीतला अष्टमी का व्रत पूजन किया जाता है।
इस दिन भक्त माता शीतला की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता शीतला की पूजा करने से आरोग्य का वरदान मिलता है और मानसिक कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। इस साल शीतला अष्टमी पूजा 22 मार्च दिन शनिवार यानी आज किया जा रहा है
इस दिन माता शीतला की पूजा करना उत्तम माना जाता है। लेकिन इसी के साथ ही अगर शीतला अष्टमी पर कुछ चीजों का दान किया जाए तो धन समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और कष्ट दूर हो जाते हैं तो हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
शीतला अष्टमी पर करें इन चीजों का दान—
शीतला अष्टमी के दिन अगर गरीबों व जरूरतमंदों को वस्त्र दान किए जाए तो इसे शुभ माना जाता है ऐसा करने से माता शीतला की कृपा मिलती है और घर में धन दौलत की कमी नहीं होती है। इस दिन अन्न का दान करना भी अच्छा माना जाता है ऐसा करने से अन्न की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
शीतला अष्टमी के दिन जल का दान करना पुण्यदायी माना जाता है मान्यता है कि इस दिन अगर प्यासे को पानी पिलाया जाए तो इससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है साथ ही कष्ट दूर हो जाते हैं इस दिन झाड़ू का दान अगर किसी मंदिर या सार्वजनिक स्थान पर किया जाए तो घर में सकारात्मकता बनी रहती है। आप इस दिन सूप का दान भी कर सकते हैं। ऐसा करने से धन धान्य की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।