Samachar Nama
×

मार्गशीर्ष मास में करेंगे इन चीजों का दान तो जिंदगीभर झेलनी पड़ेगी पैसों की किल्लत

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में वैसे तो सभी महीनों का महत्व होता है लेकिन मार्गशीर्ष मास को बेहद ही खास माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह महीना साल का नौवां महीना होता है जो कि भगवान श्री कृष्ण और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है इस पूरे महीने साधक भगवान कृष्ण और देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं

Margashirsha month 2024 do not donate these things on margashirsha month

माना जाता है कि मार्गशीर्ष मास में पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है इसके साथ ही उन्हें मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। इस साल मार्गशीर्ष मास का आरंभ 16 नवंबर दिन शनिवार से आरंभ हो चुका है तो ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि इस पूरे महीने में किन चीजों का दान गलती से भी नहीं करना चाहिए वरना जीवनभर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है तो आइए जानते हैं। 

Margashirsha month 2024 do not donate these things on margashirsha month

मार्गशीर्ष मास में न करें इन चीजों का दान—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष मास में भूलकर भी लोहे से संबंधित चीजों का दान नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव नाराज़ हो सकते हैं और व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस महीने काले रंग की वस्त्रों का दान करना भी अच्छा नहीं माना जाता है।

Margashirsha month 2024 do not donate these things on margashirsha month

ऐसा करने से नकारात्मकता प्रभावित होती है जिसके कारण व्यक्ति को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मार्गशीर्ष मास में भूलकर भी तेल का दान नहीं करना चाहिए। मान्यता है इस महीने तेल का दान करने से कष्ट भोगना पड़ सकता है। मार्गशीर्ष मास के दिनों में बासी या बेकार भोजन भी किसी को दान में नहीं देना चाहिए ऐसा करने से देवी देवता नाराज़ हो सकते हैं और व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

Margashirsha month 2024 do not donate these things on margashirsha month

Share this story