Samachar Nama
×

अक्षय तृतीया पर नहीं खरीद सकते सोना, तो इन चीजों को लाएं घर मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन को बेहद ही शुभ माना जाता है भक्त अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करते हैं और सोने चांदी व अन्य चीजों की खरीदारी करते हैं माना जाता है कि इस दिन इन चीजों की खरीदारी करने से धन में वृद्धि होती है और आर्थिक परेशानियां दूर रहती है।

Akshaya tritiya 2024 shopping these auspicious things on akshaya tritiya

अक्षय तृतीया तिथि पर बिना मुहूर्त देखे पूजा पाठ, सभी शुभ मांगलिक कार्यों को किया जा सकता है इसके अलावा इस दिन सोने की खरीदारी करना भी उत्तम होता है। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को पड़ रहा है ऐसे में अगर आप इस दिन सोना नहीं खरीद सकते हैं तो आप माता लक्ष्मी की प्रिय चीजों को खरीदकर घर जरूर लगाएं। ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और लक्ष्मी कृपा भी बरसती है। 

Akshaya tritiya 2024 shopping these auspicious things on akshaya tritiya

अक्षय तृतीया पर इन चीजों को लाएं घर—
ज्योतिष अनुसार अगर आप सोना चांदी नहीं खरीद सकते हैं तो ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी को खरीदकर घर जरूर लगाएं। माना जाता है कि कौड़ी माता लक्ष्मी को प्रिय है और इसे घर लाने से देवी की कृपा बरसती है इसके अलावा कौड़ी की खरीदारी कर माता लक्ष्मी के चरणों में इसे अर्पित करें फिर पूजा के बाद लाल वस्त्र में कौड़ियों को लपेटकर तिजोरी में रख दें।

Akshaya tritiya 2024 shopping these auspicious things on akshaya tritiya

ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं। अक्षय तृतीया के दिन चांदी की खरीदारी करना भी शुभ माना जाता है इस दिन आप चांदी का सिक्का, चांदी की मूर्ति या फिर अन्य कोई चांदी का सामान भी खरीद सकते हैं इसके अलावा इस दिन मिट्टी का घड़ा खरीदना भी अच्छा माना जाता है ऐसा करने से लाभ मिता है इस दिन मिट्टी का घड़ा खरीदकर उसमें शरबत या जल भगकर दान जरूर करें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और रोगों से मुक्ति मिलती है। 


Akshaya tritiya 2024 shopping these auspicious things on akshaya tritiya

Share this story