Samachar Nama
×

पहली बार रखने जा रही हैं करवा चौथ व्रत तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, सुहाग पर आता है संकट 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन करवा चौथ व्रत को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है। यह व्रत सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है करवा चौथ के दिन महिलाएं कठिन उपवास रखती है और करवा माता की विधिवत पूजा करती है।

karwa chauth vrat 2024 do not do these work on karwa chauth vrat

करवा चौथ पर दिनभर निर्जला उपवास किया जाता है और शाम के समय सोलह श्रृंगार करके पूजा होती है और व्रत कथा सुनी जाती है। इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर दिन रविवार को किया जाएगा। ऐसे में अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत कर रही हैं तो भूलकर भी कुछ गलतियों को ना करें माना जाता है कि ऐसा करने से सुहाग पर भारी संकट आता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

karwa chauth vrat 2024 do not do these work on karwa chauth vrat

करवा चौथ व्रत से जुड़े नियम—
करवा चौथ का पर्व सुहागिनों के लिए होता है ऐसे में इस दिन भूलकर भी महिलाएं काले, सफेद, भूरे या फिर नीले रंग के वस्त्रों को धारण न करें इन्हें अशुभ माना गया है मान्यता है कि इन रंगों को पहनने से नकारात्मकता प्रभावित होती है जो वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डालती है।

karwa chauth vrat 2024 do not do these work on karwa chauth vrat

करवा चौथ के दिन भूलकर भी पति पत्नी का एक दूसरे से वाद विवाद या झगड़ा नहीं करना चाहिए ऐसा करने से शादीशुदा जीवन तनाव से भर जाता है और अशांति आती है। इस दिन महिलाएं पूजा से पहले सोलह श्रृंगार जरूर करें माना जाता है कि ऐसा करने से देवी पार्वती प्रसन्न हो जाती हैं और कृपा करती है। 

karwa chauth vrat 2024 do not do these work on karwa chauth vrat

Share this story