Samachar Nama
×

आज कल्कि जयंती पर कैसे करें पूजा, जानें विधि और मुहूर्त 

kalki jayanti 2023 date shubh muhurta and puja vidhi

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता हैं लेकिन कल्कि जयंती बेहद ही खास मानी जाती हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर कल्कि जयंती मनाई जाती हैं इसी पावन दिन पर भगवान श्रीहरि के दसवें अवतार का जन्म होगा।

kalki jayanti 2023 date shubh muhurta and puja vidhi

इस साल कल्कि जयंती 22 अगस्त दिन मंगलवार को मनाई जा रही हैं इसी दिन सावन का मंगला गौरी व्रत भी रखा जा रहा हैं। मान्यता है कि कल्कि जयंती के पावन पर दिन अगर भगवान विष्णु के कल्कि अवतार की पूजा आराधना विधि विधान से की जाए तो जीवन के सारे संकट समाप्त हो जाते हैं, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पूजन की विधि और मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं। 

kalki jayanti 2023 date shubh muhurta and puja vidhi

कल्कि जयंती का शुभ मुहूर्त—
पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 22 अगस्त को प्रात: 2 बजे आरंभ हो रही हैं और अगले दिन यानी 23 अगस्त को प्रात: 3 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में कल्कि जयंती की पूजन का शुभ समय शाम को 4 बजकर 29 मिनट से रात 7 बजकर 1 मिनट तक का हैं मान्यता है कि इस मुहूर्त में भगवान कल्कि की पूजा करने से उत्तम फल प्राप्त होता हैं। 

kalki jayanti 2023 date shubh muhurta and puja vidhi

कल्कि जयंती की पूजा विधि—
कल्कि जयंती पर सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद व्रत का संकल्प करें और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें इसके बाद भगवान का जलाभिषेक कर चंदन का तिलक लगाएं और अबीर, गुलाल, पीले पुष्प चढ़ाएं। जय कल्कि जय जगत्पते, पदमापति जय रमापते इस मसंत्र का 108 बार जाप करें और नेवैद्य लगाकर आरती करें। साथ ही अपनी भूल चूक के लिए प्रभु से क्षमा भी मांगे। 

kalki jayanti 2023 date shubh muhurta and puja vidhi

Share this story