Samachar Nama
×

Magh Purnima 2025 पर घर में रहकर कैसे पाएं महाकुंभ स्नान जैसा लाभ? एक​ ​क्लिक में जानें 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानी 12 फरवरी दिन बुधवार को माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है जो कि बेहद ही खास होती है। इस पावन दिन पर स्नान दान, पूजा पाठ और व्रत का विधान होता है। मान्यता है कि माघी पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों व पापों का अंत हो जाता है।

magh purnima 2025 what should be done at home to get benefits of mahakumbh snam

माघ के महीने में पड़ने के कारण ही इसे माघ या माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस शुभ दिन पर माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है ऐसा करने से धन लाभ की प्राप्ति होती है। इस दिन संगम में स्नान करना श्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन अगर आप महाकुंभ जाकर स्नान नहीं कर सकते हैं तो घर पर ही रहकर आप महाकुंभ स्नान का पूर्ण फल प्राप्त कर सकते हैं तो आज हम आपको घर पर ही स्नान का सही तरीका बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

magh purnima 2025 what should be done at home to get benefits of mahakumbh snam

घर पर ऐसे करें स्नान—
अगर आप भी इस पावन दिन पर महाकुंभ में स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो इस बात से निराश होने की जरूरत नहीं है। इस खास अवसर पर आप अपने घर में महाकुंभ के जल को स्नान के पानी में डालकर स्नान कर सकते हैं। अगर आपके पास महाकुंभ का पवित्र त्रिवेणी संगम का जल नहीं है।

magh purnima 2025 what should be done at home to get benefits of mahakumbh snam

तो ऐसे में आप पवित्र गंगा जल को भी पानी में डालकर स्नान कर सकते हैं। घर में पवित्र स्नान के बाद भगवान विष्णु, भगवान शिव और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा जरूर करें और उनका ध्यान करें। ऐसा करने से आपको महाकुंभ स्नान जितना पुण्य प्राप्त होगा। 


magh purnima 2025 what should be done at home to get benefits of mahakumbh snam

Share this story