ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में वैसे तो हर महीने को खास बताया गया है लेकिन शिव साधना आराधना को समर्पित श्रावण मास बेहद ही महत्वपूर्ण होता है इस पूरे माह भक्त भगवान शिव की विधिवत पूजा करते हैं इस माह पड़ने वाला सोमवार भी बेहद खास माना जाता है सावन सोमवार के दिन महिलाएं दिनभर उपवास रखकर शिव साधना और भक्ति में लीन रहती है

मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन अगर विवाहित महिलाएं उपवास करके भगवान शिव की पूजा करती है तो शादीशुदा जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती है और प्रेम बढ़ता है इसके अलावा कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति हेतु सावन सोमवार का व्रत रखती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि इस साल सावन में कितने सोमवार पड़ेंगे और यह कब से शुरू हो रहा है तो आइए जानते हैं।

कब से शुरू हो रहा सावन—
पंचांग के अनुसार 21 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा है और इसके अगले दिन यानी की 22 जुलाई से सावन का महीना लग जाएगा। भगवान शिव का प्रिय महीना सावन इस साल 22 जुलाई से शुरू होने वाला है और इसका समापन 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर हो जाएगा।

पांच सोमवार का बन रहा योग—
आपको बता दें कि इस बार सावन का महीना बेहद ही खास और अलौकिक होने वाला है इस बार सावन में कुल पांच सोमवार पड़ रहे हैं जिसमें सावन माह के कृष्ण पक्ष में दो सोमवार तो वही शुक्ल पक्ष में तीन सोमवार पड़ेंगे। जो कि भक्तों के लिए लाभकारी होंगे।


