Samachar Nama
×

Happy Holi 2025 होली के इन उपायों से घर आएगी खुशियां, बरसेगा खूब सारा धन 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं लेकिन फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर पड़ने वाली होली बेहद ही खास मानी जाती है जो कि हिंदुओं का प्रमुख पर्व है। इस साल होली का त्योहार 14 मार्च दिन शुक्रवार यानी आज मनाई जा रही है।

ज्योतिष अनुसार होली के दिन अगर कुछ ज्योतिषीय उपायों को किया जाए तो जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती है और सुख समृद्धि बनी रहती है तो हम आपको होली के आसान उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

होली के ज्योतिषीय उपाय—
ज्योतिष अनुसार होली के दिन घर के प्रवेश द्वार पर आम या अशोक के पत्तों का तोरण जरूर लगाएं। माना जाता है कि इससे घर का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक बना रहता है। इसके अलावा घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है साथ ही घर में हमेशा बरकत बनी रहती है। होली के दिन स्नान आदि के बाद अपने इष्टदेव को गुलाल जरूर अर्पित करें साथ ही भगवान से प्रार्थना करें कि वे होली के रंगों की तरह आपके जीवन में भी हमेशा खुशी और सकारात्मकता के रंग भरें।

holi 2025 do these astro upay on holi 

अगर आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो ऐसे में धन प्राप्ति के लिए होली से एक दिन पहले एक चांदी का सिक्का खरीद लें। फिर होली के दिन इसकी विधिवत पूजा करें और इसे लाल रंग के वस्त्र में बांधकर तिजोरी या फिर धन रखने वाली जगह पर रख दें। माना जाता है कि इस आसान से उपाय को करने से धन बढ़ने लगता है और पैसों की किल्लत दूर हो सकती है। 


holi 2025 do these astro upay on holi 

Share this story