Samachar Nama
×

होली पर कर डालें तुलसी के रामबाण उपाय, चमकेगी किस्मत सालभर होगा धन लाभ 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग का आखिरी महीना यानी फाल्गुन आरंभ हो चुका है और इस महीने में कई बड़े त्योहार मनाए जाते हैं जिसमें होली भी प्रमुख है। होली का त्योहार रंगों का पर्व माना गया है इस शुभ दिन पर लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं।

इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली के मौके पर अगर तुलसी से जुड़े अचूक उपायों को किया जाए तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन लाभ का आशीर्वाद प्रदान करती हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं होली पर किए जाने वाले तुलसी के अचूक उपाय, तो आइए जानते हैं। 

होली पर करें तुलसी के उपाय—
अगर आप लंबे वक्त से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप होली के दिन तुलसी की विधिवत पूजा करें और पूजा के दौरान लाल वस्त्र में तुलसी की मंजरी बांधकर पर्स या तिजोरी में रख लें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन लाभ के योग बनते हैं और गरीबी दूर हो जाती है।

Holi upay 2025 do these tulsi remedies on holi 

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद ही पवित्र और पूजनीय पौधा माना गया है, मान्यता है कि इसमें माता लक्ष्मी वास करती हैं ऐसे में होली के दिन घर में तुलसी का  पौधा लगाएं और विधि विधान से पूजा करें। माना जाता है कि ऐसा करने से धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है और ग्रह दोष से छुटकारा मिलता है। 

Holi upay 2025 do these tulsi remedies on holi 

होली के दिन सुबह स्नान आदि के बाद बाल गोपाल का अभिषेक करें और अभिषेक के दौरान तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें। फिर भगवान का श्रृंगार उनके साथ रंगों की होली खेलें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से रुके हुए काम भी पूरे हो जाते हैं। 

Holi upay 2025 do these tulsi remedies on holi 

Share this story