Samachar Nama
×

अबीर का ये टोटका आपको दिलाएगा बेशुमार धन-दौलत

white abir tips and tricks safed abir upay on the occation of holi

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में होली पर्व को विशेष माना गया है वही होली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को ​होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन यानी चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि पर होली का त्योहार मनाया जाता है इस बार होलिका दहन 17 मार्च को है जबकि रंगों वाली होली 18 मार्च को खेली जाएगी।

white abir tips and tricks safed abir upay on the occation of holi

होली के दिन रंग और अबीर का विशेष महत्व होता है इस दिन देवताओं को भी अबीर अर्पित करने की परंपरा हैं इसके साथ ही इस दिन अबीर के टोटके भी किए जाते हैं होली के दिन सफेद अबीर के टोटके से धन वैभव में वृद्धि होती है साथ ही घर परिवार में सुख शांति बनी रहती हैं तो आज हम आपको उन्हीं टोटको के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

white abir tips and tricks safed abir upay on the occation of holi

होली के दिन सुबह स्नान के बाद साफ वस्त्र पहनकर किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग और शिव जी के गण नंदी को सफेद अबीर अर्पित करें अबीर का यह टोटका चुपचाप करना चाहिए ऐसा करने से रुके हुए काम बन जाएंगे। होली से एक दिन पहले यानी फाल्गुन पूर्णिमा की रात को किसी चांदी की डिबिया में सफेद अबीर निकालकर पूजा स्थल पर रख दें। होली के दिन सुबह के समय उस डिबिया में से अबीर निकालकर देवी देवताओं को अर्पित करें। ऐसा करने से जल्द ही धन से जुड़ी समस्या का निदान होता है साथ ही घर में खुशहाली आने लगती हैं। 

white abir tips and tricks safed abir upay on the occation of holi

होली यानी शुक्रवार के दिन माता काली के चरणों में सफेद अबीर चढ़ाएं। साथ ही साथ मां लक्ष्मी को सफेद अबीर चढ़ाने के अलावा चावल की खीर का भोग लगाएं। अबीर के इस टोटके से माता काली और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है जससे जीवन में धन दौलत की कमी नहीं हाती है साथ ही स्वास्थ्य भी बेहद बना रहता हैं। होली के दिन सफेद अबीर और पान का एक बीड़ा हनुमान मंदिर में स्थित पीपल के नीचे रख दें। ऐसा करने से नौकरी और कारोबार में तरक्की होने लगती हैं। 

white abir tips and tricks safed abir upay on the occation of holi

Share this story