Samachar Nama
×

होली भाई दूज आज या कल? एक क्लिक में जानें तारीख और शुभ मुहूर्त 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन भाई दूज को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है जो कि भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी सलामती के लिए प्रार्थना करती है तो वही भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेते हुए उसे उपहार भेंट करता है।

भाई दूज का त्योहार साल में दो बार पड़ता है एक दिवाली के बाद मनाया जाता है तो वही दूसरा होली के बाद पड़ता है। इस पर्व को कई नामों से जाना जाता है जिसमें होली भाई दूज, भाई टीका, भाउबीज, भाई बीज, भ्रातृ द्वितीया और भाई फोंटा के नामों से भी अलग अलग राज्यों में जाना जाता है।

पंचांग के अनुसार होली भाई दूज का त्योहार हर साल चैत्र माह में आने वाले कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर मनाया जाता है। ऐसे में हम आपको होली भाई दूज की सही तारीख और तिलक का शुभ समय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Holi bhai dooj 2025 date muhurta and significance 
 
होली भाई दूज की तारीख और मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार द्वितीया तिथि का आरंभ 15 मार्च को 2 बजकर 33 मिनट से आरंभ हो रहा है जिसका समापन अगले दिन यानी की 16 मार्च को शाम 4 बजकर 58 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में इस साल 16 मार्च को होली भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। 16 मार्च को तिलक करने का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजे तक है। इसके अलावा दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजे से लेकर 3 बजकर 30 मिनट तक मिल रहा है ऐसे में इस मुहूर्त में भाई का तिलक करना उत्तम रहेगा। 

Holi bhai dooj 2025 date muhurta and significance 

Share this story