Samachar Nama
×

Happy Lohri 2025 लोहड़ी पर इस सरल विधि से करें पूजा, घर आएगी सुख-समृद्धि 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सिख समुदाय का प्रमुख पर्व लोहड़ी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को अब पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन पंजाब और इसके आस  पास के इलाकों में इसकी सबसे अधिक धूम देखने को मिलती है इस मौके पर सभी लोग एक जगह पर एकत्रित होकर आग जलाते हैं और इसके आस पास नाच गाकर खुशियां मनाते हैं।

lohri 2025 puja vidhi and importance

बता दें कि लोहड़ी का त्योहार हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाई जाती है। इस साल लोहड़ी का पावन त्योहार आज यानी 13 जनवरी 2025 को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा लोहड़ी पूजा की सरल विधि बता रहे हें तो आइए जानते हैं। 

lohri 2025 puja vidhi and importance

लोहड़ी पूजा की विधि—
आपको बता दें कि आज लोहड़ी के दिन सबसे पहले लकड़ियों को एकत्रित करें। इसके बाद इसे अच्छे से सजाकर इसके उपर गंगाजल या पवित्र जल छिड़ककर शुद्ध करें। अब लोहड़ी के लिए इकट्ठी की गई लकड़ियों पर हल्दी, अक्षत, कुमकुम अर्पित करें इसके बाद आग जलाकर इसकी परिक्रमा करें। आग में गेहूं की बालियां, गजक, मूंगफली, मक्का डालें। इसके साथ ही आग की परिक्रमा करें।

lohri 2025 puja vidhi and importance

फिर ईश्वर से सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में खुशहाली आती है और बाधाएं दूर हो जाती है। इस पवित्र आग का धुआं घर के छोटे बच्चों को जरूर लगने दें। माना जाता है कि इससे नजर दोष दूर हो जाता है और आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है। 

lohri 2025 puja vidhi and importance

Share this story