Samachar Nama
×

गणेश चतुर्थी पर इन कामों से मिलता है पुण्य, बरसती है बप्पा की असीम कृपा 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन गणेश चतुर्थी को बहुत ही खास माना गया है जो कि गणपति साधना आराधना को समर्पित दिन होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पावन पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

Ganesh chaturthi 2024 do these work on ganesh chaturthi

आपको बता दें कि भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना का विधान होता है। भाद्रपद का महीना गणपति को समर्पित किया गया है। ऐसे में इस महीने भगवान की आराधना शुभ मानी गई हैं इस साल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 7 सितंबर दिन शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन गणपति की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और व्रत रखा जाएगा। वही बप्पा की विदाई यानी गणेश विसर्जन 17 सितंबर दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के दिन हो जाएगा। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन क्या करना रहेगा शुभ। 

Ganesh chaturthi 2024 do these work on ganesh chaturthi

गणेश चतुर्थी पर जरूर करें यह काम—
गणेश चतुर्थी के शुभ दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद घर या पूजा स्थल पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें अच्छी तरह से सजाएं और फिर उसके बाद पूरे विधि विधान के साथ भगवान की पूजा करें इस दिन घर के ईशान कोण यानी की उत्तर पूर्व दिशा में विधि विधान के साथ गणपति की प्रतिमा को बिठाएं। मान्यता है कि इस दिशा में बप्पा की पूजा शुभ फल प्रदान करती है।

Ganesh chaturthi 2024 do these work on ganesh chaturthi

भगवान गणेश को लाल रंग प्रिय है ऐसे में लाल वस्त्रों को धारण कर पूजा करें साथ ही इसी रंग का प्रयोग पूजा में भी करें। बप्पा को लाल रंग के वस्त्र के उपर विराजमान करना शुभ होगा। साथ ही प्रभु को इसी रंग के वस्त्र भी पहनाएं। अब पूजा में लाल पुष्प, फल और लाल चंदन का प्रयोग करें। गणपति को दूर्वा, पुष्प, फल दीपक, अगरबत्ती, चंदन और सिंदूर लगाएं। इसके बाद मोदक का भोग लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त गणेश चालीसा, गणेश कवच और गणपति के चमत्कारी मंत्रों का जाप जरूर करें।

Ganesh chaturthi 2024 do these work on ganesh chaturthi

Share this story