Samachar Nama
×

Ganesh Utsav 2023: बप्पा की पूजा में शामिल करें ये चीजें, बरसेगी खूब कृपा

Ganesh chaturthi 2023 shri ganesh puja samagri list 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है इस बार गणेश उत्सव 19 सितंबर दिन मंगलवार यानी की आज मनाया जा रहा है। इस दिन भक्त भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की अपार कृपा प्राप्त होती है।

Ganesh chaturthi 2023 shri ganesh puja samagri list 

शास्त्र अनुसार गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर शिव और पार्वती के पुत्र गणेश का जन्म हुआ था जिसे देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस दिन पूजा पाठ के समय अगर भगवान को कुछ खास चीजें अर्पित की जाए तो ज्ञान ऐश्वर्य का आशीर्वाद मिलता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

Ganesh chaturthi 2023 shri ganesh puja samagri list 

गणपति पूजा में प्रभु को चढ़ाएं ये चीजें—
शिव पुत्र गणेश को मोदक और लड्डू बेहद प्रिय हैं ऐसे में आज भगवान की विशेष पूजा में उन्हें यह अर्पित जरूर करें वरना व्रत पूजा पूरी नहीं मानी जाएगी। इसके अलावा दूर्वा घास भी श्री गणेश को अति प्रिय हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान की पूजा के समय दूर्वा घास जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से श्री गणेश प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की हर मनोकामना को पूरा कर देते हैं। शास्त्र अनुसार श्री गणेश को लाल रंग के ​पुष्प बेहद प्रिय हैं ऐसे में अगर आप गणेश उत्सव की पूजा में लाल पुष्पों को शामिल करते हैं तो आपकी पूजा पूरी मानी जाएगी। 

Ganesh chaturthi 2023 shri ganesh puja samagri list 

विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा बिना सिंदूर के पूरी नहीं मानी जाती है ऐसे में गणेश चतुर्थी के पावन दिन पर भगवान की साधना आराधना में लाल सिंदूर का प्रयोग कर भगवान को तिलक जरूर लगाएं। ऐसा करने से प्रभु की अपार कृपा प्राप्त होगी। इसके अलावा आज के दिन पूजा में भगवान को केले का भोग लगाना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि केला जोड़े में भी चढ़ाएं। 

Ganesh chaturthi 2023 shri ganesh puja samagri list 

Share this story