Samachar Nama
×

Ganesh Utsav 2023: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं इन चीजों का भोग 

Ganesh chaturthi 2023 offer these bhog to lord ganesh

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 19 सितंबर दिन मंगलवार से श्री गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आरंभ हो चुका है जिसका समापन 28 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी पर हो जाएगा। इस दौरान भक्त भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। 

Ganesh chaturthi 2023 offer these bhog to lord ganesh

मान्यता है कि इन पावन दिनों पर गणपति अपने भक्तों से मिलने धरती पर आते हैं और उनकी पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते है। ऐसे में इन शुभ दिनों पर श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए आज हम आपको उनके प्रिय भोग की लिस्ट बता रहे हैं जिनका रोजाना भोग आप भगवान को लगाकर उनका आशीर्वाद और कृपा प्राप्त कर सकते हैं तो आइए जानते है गणपति के प्रिय भोग। 

Ganesh chaturthi 2023 offer these bhog to lord ganesh

श्री गणेश के प्रिय भोग—
गणेश चतुर्थी के प्रथम दिन भक्तगण भगवान को उनके प्रिय मोदक का भोग लगा सकते है। ऐसा करने से बप्पा शीघ्र प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद भक्तों पर करते हैं इसके अलावा दूसरे दिन भक्त भगवान को उनके प्रिय मोतीचूर का भोग लगाएं। गणपति के लिए मोतीचूर के लड्डू का भोग उत्तम माना गया है। उत्सव के तीसरे दिन आप भगवान को प्रसन्न करने के लिए उन्हें बेसन के लड्डूओं का भोग चढ़ा सकते है। ऐसा करने से प्रभु की अपार कृपा प्राप्त होती है इसके अलावा चौथे दिन श्री गणेश को कले का भोग लगाए। यह फल भगवान को बेहद प्रिय हैं। 

Ganesh chaturthi 2023 offer these bhog to lord ganesh

गणेश उत्सव के पांचवे दिन आप भगवान श्री गणेश को मखाने की खीर का भोग जरूर लगाएं। इसके अलावा छठे दिन गणपति को नारियल का भोग चढ़ाए और प्रसाद रूप में इसे सभी को बांट दें। इसके अलावा सातवें दिन गुड़ और घी का प्रसाद भगवान को अर्पित करने से उनकी कृपा बनी रहती है। आठवें दिन प्रभु को मावे के लड्डूओं का भोग चढ़ाएं। नौवें दिन श्री गणेश को कलाकंद और खोपरपाक जैसी मिठाईयों को भोग चढ़ाएं वही दसवें दिन बप्पा को 56 भोग अर्पित करें। ऐसा करने से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। 

Ganesh chaturthi 2023 offer these bhog to lord ganesh 

Share this story