Samachar Nama
×

17 जनवरी को करें सकट चतुर्थी व्रत, जानें गणेश पूजा का सबसे बेस्ट मुहूर्त 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन सकट चतुर्थी व्रत को बेहद ही खास माना जाता है जो कि साल में एक बार आता है यह पर्व भगवान गणेश को समर्पित है इस दिन भक्त गणपति की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं।

sakat chaturthi 2025 date muhurta and significance

पंचांग के अनुसार माघ मास में पड़ने वाली सकट चतुर्थी को सकट चौथ और तिल चतुर्थी भी कहा जाता है। इस साल सकट चतुर्थी व्रत आज यानी 17 जनवरी दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है तो आज हम आपको पूजा का मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

sakat chaturthi 2025 date muhurta and significance

कब है सकट चतुर्थी व्रत—
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह व्रत किया जाता है इस साल चतुर्थी तिथि 17 जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 6 मिनट से आरंभ हो चकी है जो कि 18 जनवरी दिन शनिवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। चतुर्थी तिथि का चंद्रोदय 17 जनवरी को होगा। इसलिए इसी दिन सकट चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इस पावन दिन पर सौभाग्य नाम का शुभ योग भी बन रहा है। जिससे व्रत का महत्व और बढ़ गया है। 

sakat chaturthi 2025 date muhurta and significance

सकट चौथ पर इस मुहूर्त में करें पूजा—
आपको बता दें कि सकट चौथ 17 जनवरी दिन शुक्रवार को मनाई जा रही है। इस दिन चंद्रोदय शाम को 9 बजकर 18 मिनट पर होगा। इसके पहले भगवान गणेश की पूजा कर सकते हैं चंद्रोदय होने का समय स्थान के अनुसार अलग अलग हो सकता है।

sakat chaturthi 2025 date muhurta and significance

Share this story