Samachar Nama
×

सावन सोमवार व्रत के नियमों का करें पालन, तभी मिलेगा फल 

sawan somvar vrat 2023 sawan somvar fasting rules 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः सनातन धर्म में वैसे तो हर महीने को खास माना जाता हैं लेकिन श्रावण मास बेहद महत्वपूर्ण होता हैं जो कि शिव पूजा अर्चना को समर्पित किया गया हैं इस माह पड़ने वाले सोमवार का भी अपना महत्व होता हैं माना जाता हैं कि सावन सोमवार का अगर व्रत किया जाए तो जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और हर इच्छा भी पूरी होती हैं। 

sawan somvar vrat 2023 sawan somvar fasting rules 

ऐसे में अधिकतर लोग श्रावण मास के सोमवार के दिन उपवास रखते हुए शिव आराधना करते हैं अगर आप भी भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो सावन सोमवार का व्रत रख सकते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा सावन सोमवार व्रत पूजन के नियम के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

sawan somvar vrat 2023 sawan somvar fasting rules 

सावन सोमवार व्रत के नियम-
इस बार श्रावण मास का आरंभ 4 जुलाई से हो रहा हैं वही समापन 31 अगस्त को हो जाएगा। ऐसे में अगर आप इस माह पड़ने वाले सोमवार के दिन उपवास व पूजन कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। वरना व्रत पूजा का फल प्राप्त नहीं होता हैं। सावन सोमवार व्रत कर रहें व्रती को शाम के समय शिव की पूजा और आरती जरूर करनी चाहिए। इसके बाद ही व्रत खोलना होता हैं। साथ ही पूरे सावन भर दूध का अनादर न करें। हो सके तो इसका सेवन भी न करें। इस माह दूध का सेवन करने की मनाही होती है।

sawan somvar vrat 2023 sawan somvar fasting rules 

श्रावण सोमवार में भगवान शिव की पूजा में गलती से भी हल्दी या सिंदूर का प्रयोग ना करें ये दोनों चीजें शिव पूजा में वर्जित मानी गई हैं। इस दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए। पूरे सावन भर लहसुन प्याज, मांस मदिरा का सेवन भूलकर भी ना करें इसे अशुभ माना जाता हैं इसके अलावा सावन सोमवार व्रत रखने वालों को क्रोध करने से बचना चाहिए किसी को अपशब्द भी नहीं कहना चाहिए। ऐसा करने से व्रत पूजन का फल नहीं मिलता हैं इसके अलावा सावन सोमवार के दिन व्रत रखने वालों को शरीर पर तेल भी नहीं लगाना चाहिए। 

sawan somvar vrat 2023 sawan somvar fasting rules 

Share this story