Samachar Nama
×

Papmochani Ekadashi 2024 पर लगाएं इन चीजों का भोग, श्री हरि के आशीर्वाद से दूर हो जाएगा धन संकट 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे पर्व मनाए जाते हैं लेकिन एकादशी का व्रत इन सभी में खास माना गया है जो कि भगवान विष्णु की साधना आराधना को समर्पित होता है इस दौरान भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु का आशीर्वाद मिलता है।

papmochani ekadashi 2024 date muhurta and bhog 

एकादशी का व्रत हर माह के दोनों पक्षों में किया जाता है पंचांग के अनुसार अभी चैत्र मास चल रहा है और इस माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाता है। इस साल पापमोचनी एकादशी का व्रत 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को किया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ के दौरान ही अगर भगवान विष्णु को उनकी प्रिय चीजों का भोग अर्पित किया जाए तो इससे व्यक्ति का सौभाग्य बढ़ जाता है और पूजा का पूरा फल मिलता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इसी के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

papmochani ekadashi 2024 date muhurta and bhog 

भगवान को लगाएं इन चीजों का भोग—
आपको बता दें कि पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें इसके बाद प्रभु को पंचामृत का भोग लगाएं। माना जाता है कि भगवान को पंचामृत बेहद प्रिय है और इसका भोग लगाने से जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है इसके अलावा एकादशी के दिन आप भगवान को केले का भोग भी अर्पित कर सकते हैं ऐसा करने से धन संबंधित सारी समस्या दूर हो जाती है और धन लाभ के योग बनने लगते हैं।

papmochani ekadashi 2024 date muhurta and bhog 

इसके अलावा कुंडली का गुरु दोष भी दूर हो जाता है। पापमोचनी एकादशी के दिन श्री हरि को साबूदाने से बनी खीर का भोग लगाना भी अच्छा माना जाता है ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है इसके अलावा फल और मिठाई का भोग लगाना भी लाभकारी होता है। एकादशी तिथि पर भगवान के भोग में तुलसी दल जरूर शामिल करें। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। 


papmochani ekadashi 2024 date muhurta and bhog 

Share this story