Sankashti Chaturthi 2024 पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, गणपति हो जाएंगे क्रोधित

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन विनायक चतुर्थी को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर माह में आता है यह तिथि गणपति की पूजा अर्चना को समर्पित है इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न रखने के लिए पूजा पाठ और व्रत आदि करते हैं। संकष्टी चतुर्थी को नई शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है इस दिन लोग नए कार्य की शुरुआत करते हैं।
मार्गशीर्ष मास की संकष्टी चतुर्थी आज यानी 18 नवंबर दिन सोमवार को मनाई जा रही है इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना और व्रत करना लाभकारी माना जाता है मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी पर पूजा पाठ करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पूजा की सरल विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
संकष्टी चतुर्थी पर न करें ये गलतियां—
संकष्टी चतुर्थी के दिन को बेहद ही शुभ माना गया है इस दिन भूलकर भी वाद विवाद या क्लेश नहीं करना चाहिए मान्यता है कि इसका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर देखने को मिलता है जिससे परेशानियां बढ़ती है इसके अलावा आज के दिन भूलकर भी मांस, मदिरा या लहसुन प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करने से व्यक्ति पाप का भागी बनता है और कष्ट भोगतना पड़ता है।
इस दिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए और न ही झूठ बोलना चाहिए ऐसा करने से जीवनभर दुख उठाना पड़ता है। संकष्टी चतुर्थी के दिन अपशब्द का प्रयोग न करें ऐसा करने आर्थिक संकट झेलना पड़ता है वैसे तो किसी भी दिन किसी को सताना नहीं चाहिए लेकिन अगर आप आज के दिन ऐसा करते हैं तो जीवनभर कष्ट उठाना पड़ सकता है।