Samachar Nama
×

क्या आपको भी लगता है सांप से डर, तो नाग पंचमी पर इस विधि से करें पूजन

vrat

जयपुर एस्ट्रो डेस्क: हिंदू धर्म में सांप को पूज्यनीय माना जाता हैं शिव जहां सांप को अपने गले में धारण करते हैं तो वहीं जगत के पालनहार श्री हरि नारायण शेषनाग पर विराजमान हैं मगर सांप एक खतरनाक जीवन होता हैं जिससे लोगों को भय भी लगता हैं

nag

लोगों के मन में इस डर को निकालने और धरती पर नागों की महत्ता बताते हुए उनके संरक्षण का संदेश देने के लिहाज से हर साल नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता हैं नाग पंचमी साावन के महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पड़ता हैं। 

nag

इस बार नाग पंचमी 13 अगस्त दिन शुक्रवार यानी की आज मनाई जा रही हैं इस दिन नागों की पूजा का विधान हैं नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से शिव प्रसन्न होते हैं और जातक की हर कामना पूरी हो जाती हैं इसके अलावा सापों से रक्षा होती हैं

nag

काल सर्पदोष का प्रभाव समाप्त हो जाता हैं और सांप का डर मन से निकल जाता हैं गरुड़ पुराण में नाग पंचमी के दिन घर के द्वार के दोनों ओर नाग बनाकर उनका पूजन करने के बारे में बताया गया हैं वहीं स्कन्द पुराण में नाग पंचमी पर नागों का पूजन करने से हर मनोकामना पूरी होने की बात कहीं गई हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

nag

इस दिन नाग देवता के दर्शन करें और उन्हें दूध से स्नान करवाएं। अगर नाग के दर्शन न हो सकें तो नाग की प्रतिमा पर दूध अर्पित करें। किसी सपेरे से नाग नागिन का एक जोड़ा खरीद लें और इस जोड़े को जंगल में जाकर मुक्त कर दें। इससे सापों के भय से मुक्ति मिलने के अलावा काल सर्प योग के प्रभाव कम होते हैं

nag

घर पर या मंदिर में बैठकर नाग गायत्री मंत्र ओम नागकुलाय विद्महे विषदन्ताय धीमहि तन्नो सर्पः प्रचोदयात् का कम से कम 108 बार जाप करें। इस दिन पांच नाग बनाकर उनकी पूजा की जाती हैं सुबह उठकर स्नान करें उसके बाद नाग देवता का स्मरण करना चाहिए इसके बाद घर के द्वार के दोनों ओर चांदी, लकड़ी या मिट्टी की कलम से हल्दी और चन्दन की स्याही से फन वाले पांच नाग बना कर पूजन करें। 

nag

Share this story