Samachar Nama
×

आज देवशयनी एकादशी पूजा के बाद जरूर करें ये काम, श्री हरि होंगे प्रसन्न
 

devshayani ekadashi 2023 recite lord vishnu aarti on ekadashi 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः सनातन धर्म में वैसे तो कई व्रत त्योहार पड़ते हैं लेकिन एकादशी का व्रत बेहद ही खास माना जाता हैं जो कि विष्णु पूजा को समर्पित होता हैं एकादशी की तिथि भगवान विष्णु की प्रिय तिथियों में से एक मानी जाती हैं अभी आषाढ़ का महीना चल रहा हैं और इस माह पड़ने वाली एकादशी को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जा रहा हैं जो कि आज यानी 29 जून दिन गुरुवार को पड़ रही हैं ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करना उत्तम माना जात रहा हैं। 

devshayani ekadashi 2023 recite lord vishnu aarti on ekadashi 

इस बार एकादशी और गुरुवार के शुभ संयोग से साधक को दोगुना फल प्राप्त होगा। अगर आप भी आज भगवान की विधिवत पूजा कर रहे हैं तो उनकी प्रिय आरती का पाठ जरूर करें ऐसा करने से व्रत पूजन का पूर्ण फल मिलता हैं और भगवान विष्णु भी प्रसन्न होकर अपनी कृपा साधक पर करते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं विष्णु आरती। 

Yogini ekadashi vrat 2023 do these easy remedies on ekadashi vrat 

भगवान विष्णु की आरती- 

ॐ जय जगदीश हरे,
स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्त जनों के संकट,
दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

जो ध्यावे फल पावे,
दुःख बिनसे मन का,
स्वामी दुःख बिनसे मन का ।
सुख सम्पति घर आवे,
सुख सम्पति घर आवे,
कष्ट मिटे तन का ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

मात पिता तुम मेरे,
शरण गहूं किसकी,
स्वामी शरण गहूं मैं किसकी ।
तुम बिन और न दूजा,
तुम बिन और न दूजा,
आस करूं मैं जिसकी ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

तुम पूरण परमात्मा,
तुम अन्तर्यामी,
स्वामी तुम अन्तर्यामी ।
पारब्रह्म परमेश्वर,
पारब्रह्म परमेश्वर,
तुम सब के स्वामी ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

devshayani ekadashi 2023 recite lord vishnu aarti on ekadashi 

तुम करुणा के सागर,
तुम पालनकर्ता,
स्वामी तुम पालनकर्ता ।
मैं मूरख फलकामी,
मैं सेवक तुम स्वामी,
कृपा करो भर्ता॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

तुम हो एक अगोचर,
सबके प्राणपति,
स्वामी सबके प्राणपति ।
किस विधि मिलूं दयामय,
किस विधि मिलूं दयामय,
तुमको मैं कुमति ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

दीन-बन्धु दुःख-हर्ता,
ठाकुर तुम मेरे,
स्वामी रक्षक तुम मेरे ।
अपने हाथ उठाओ,
अपने शरण लगाओ,
द्वार पड़ा तेरे ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

विषय-विकार मिटाओ,
पाप हरो देवा,
स्वमी पाप(कष्ट) हरो देवा ।
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
सन्तन की सेवा ॥

ॐ जय जगदीश हरे,
स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्त जनों के संकट,
दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे ॥

devshayani ekadashi 2023 recite lord vishnu aarti on ekadashi 

Share this story