Samachar Nama
×

अनंत चतुर्दशी के दिन इस विशेष संयोग में करें ये काम, टल जाएगा हर संकट

Bhagwan Vishnu aarti: गुरुवार की पूजा में जरूर पढ़ें भगवान विष्णु की ये आरती

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक भाद्रपद मास की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व पड़ता हैं इस दिन श्री हरि विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती हैं साथ ही श्री गणेश का विसर्जन भी होता हैं इसी के साथ गणपति महोत्सव का समापन हो जाता हैं अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस भी कहा जाता हैं

anant chaturdashi 2021 mangal budhaditya auspicious yog is being made these works during puja can remove all sorrows इस पर्व को बहुत ही खास माना जाता हैं इस दिन श्री नारायण के साथ 14 गांठों वाले अनंत की पूजा होती हैं और नारायण को अनंत अर्पित करने के बाद इसे अपनी बांह पर रक्षा सूत्र के तौर पर बांधा जाता हैं। तो आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

anant chaturdashi 2021 mangal budhaditya auspicious yog is being made these works during puja can remove all sorrowsइस बार अनंत चौदस 19 सितंबर दिन रविवार यानी की कल पड़ रहा हैं ज्योतिष अनुसार इस बार अनंत चौदस पर मंगल, बुध और सूर्य एक साथ कन्या राशि में विराजमान रहेंगे। इस तरह तीनों ग्रहों की युति के कारण मंगल बुधादित्य योग बन रहा हैं धार्मिक तौर पर इसे विशेष योग माना जाता हैं इस विशि​ष्ट योग में पूजा करने से भक्तों की अनंत बाधाएं दूर हो जाती हैं और सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं पूरी होती हैं इसलिए इस बार अनंत चतुर्दशी के दिन तीन कामों को पूरी श्रद्धा भाव से करें जिससे आपके सभी तरह के संकट टल जाएं। 

anant chaturdashi 2021 mangal budhaditya auspicious yog is being made these works during puja can remove all sorrows
 हिंदू धर्म में अनंत चुर्दशी के व्रत को पुण्यदायी बताया गया हैं जब पांडव जुए में अपना सब कुछ हार गए थे, तब श्रीकृष्ण ने स्वयं उन्हें इस व्रत को श्रद्धा के साथ रखने के लिए कहा था। पांडवों ने श्रीकृष्ण के बताए अनुसार अनंत चतुर्दशी का व्रत किया, जिसके बाद उन्हें अपना खोया राजपाट वापस मिल गया था। इस दिन श्री हरि विष्णु की पूजा पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ करें पूजा के दौरान भगवान की शेशनाग की शैय्या पर विराजमान वाली तस्वीर को रखें।

anant chaturdashi 2021 mangal budhaditya auspicious yog is being made these works during puja can remove all sorrows कहा जाता है कि भगवान को शेषनाग अतिप्रिय हैं और शेषनाग का दूसरा नाम अनंत हैं पूजा के दौरान रेशम के धागे से बना 14 गांठों वाले डोरे की भी पूजा करें और इसे प्रभु को अर्पित करें। इस डोरे में बंधी 14 गांठें, प्रभु के बनाए 14 लोकों का प्रतीक हैं पूजन के बाद श्रद्धा के साथ इस अनंत को पुरुष दायीं भुजा पर और महिलाएं बायीं भुजा पर बांध लें। इस दिन श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। 

anant chaturdashi 2021 mangal budhaditya auspicious yog is being made these works during puja can remove all sorrows

Share this story