Samachar Nama
×

आज भाद्रपद पूर्णिमा पर करें ये अचूक उपाय, चंद्रमा और मां लक्ष्मी होंगे प्रसन्न

Bhadrapada purnima 2021 do these measures to please the moon and maa laxmi

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को हिंदू धर्म में खास महत्व दिया जाता हैं वही इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कला में होता हैं औश्र सर्वाधिक फल भी देता हैं पूर्णिमा तिथि पर श्री हरि विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्रमा के पूजन का विधान है। भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि इस साल 20 सितंबर दिन सोमवार यानी की आज पड़ रही हैं

Bhadrapada purnima 2021 do these measures to please the moon and maa laxmi सोमवार चंद्रमा का दिन होने के कारण इस पूर्णिमा पर चंद्रमा का पूजन करना फलदायी होता हैं तो आज हम आपको भाद्रपद मास की पूर्णिमा पर किए जाने वाले सरल उपाय बता रहे हैं जिससे मां लक्ष्मी और चंद्रमा की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं। 

Bhadrapada purnima 2021 do these measures to please the moon and maa laxmi

जानिए अचूक उपाय—
सोमवार की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को दूध और चीनी के मिश्रण या दूध की खीर का अर्घ्य देना चाहिए। ऐसा करने से चंद्रमा सुख, सौभाग्य और निरोगी काया प्रदान करते हैं वही सोमवार की पूर्णिमा के दिन सफेद रंग की वस्तुओं दूध, सफेद मिठाई, चांद या सफेद वस्त्र का दान करने से धन, धान्य की प्राप्ति होती हैं। पूर्णिमा के दिन चांदी का चौकोर टुकड़ा माता लक्ष्मी को अर्पित कर के अपनी पर्स में रख लें। ऐसा करने से धन लाभ होता हैं और आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। धन प्राप्ति के लिए भाद्रपद मास की पूर्णिमा के दिन सांय काल में लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना चाहिए ऐसा करने से घर मंं लक्ष्मी का आगमन होता हैं। 

Bhadrapada purnima 2021 do these measures to please the moon and maa laxmi

मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी पीपल के पेड़ पर वास करती हैं इसलिए पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ा कर उसके समीप दीपक जलाना चाहिए ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं इस दिन माता लक्ष्मी को इत्र, सुगंधित चंदन अर्पित करना चाहिए और इस दिन कारोबार में वृद्धि के लिए श्री यंत्र की स्थापना करने के लिए अत्यंत ही शुभ होता हैं।  Bhadrapada purnima 2021 do these measures to please the moon and maa laxmi 

Share this story